ताज़ा ख़बर

पंजाब के केजरीवाल की तीसरी बड़ी घोषणा: सरकार बनी तो हर महिला को हर महीने देंगे 1 हजार

मोगा। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक (Aam Aadmi Party Convenor) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) पंजाब (Punjab) में पार्टी के लिए सियासी जमीन तलाशने में लगे हैं। केजरीवाल बीते कुछ महीनों से अब तक कई बार राज्य का दौरा भी कर चुके हैं। इस बीच आज वह एक बार फिर पंजाब के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मोगा विधानसभा क्षेत्र (Moga Assembly Constituency) में एक मेगा रैली कर बड़ा ऐलान किया।

केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की की सरकार बनी तो राज्य की प्रत्येक महिला (every woman) को हर महीने एक-एक हजार दिया जाएगा। उन्होंने इसे दुनिया की सबसे बड़ी महिला सशक्तीकरण योजना बताई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर परिवार में तीन महिलाएं हैं तो भी उनके खाते में एक-एक हजार रुपये हमारी सरकार जमा करवाएगी। पंजाब में केजरीवाल की यह तीसरी सबसे बड़ी घोषणा है।

वहीं केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी महिला को वृद्धा पेंशन का लाभ (old age pension benefits) मिल रहा तो भी उन्हें 1000 रुपये महीना मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तीकरण अभियान बनेगा। दुनिया की किसी सरकार ने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये नहीं जमा करवाए हैं।

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बेटियों (daughters) की शिक्षा को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, बहुत सी बेटियां कॉलेज नही जा सकती हैं, लेकिन अब जा सकेंगी, बेटियां अब नया सूट खरीद सकेंगी। मोगा में केजरीवाल ने मोदी सरकार (Modi government) पर भी हमला बोला और कहा, मोदी जी ने नोटबन्दी करके सारे पैसे बेड़ा गर्क कर दिए थे लेकिन इस योजना से महिलाओं को ताकत मिलेगी।

इसी दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Congress Chief Minister Charanjit Singh Channi) पर भी बिना नाम लिए हमला किया। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं देख रहा हूं पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है। मैं जो भी वादा करके जाता हूं दो दिन बाद वो भी वही वादा करते हैं लेकिन कोई काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, कहता है बिजली बिल फ्री हो गया लेकिन किसी का भी ऐसा नहीं हुआ। बिजली का बिल जीरो किसी को करना नहीं आता ये सिर्फ केजरीवाल ही कर सकता है इसलिए नकली केजरीवाल से बचकर रहना।

केजरीवाल ने स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमला बोलते हुए कहा, एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 20 लाख रुपये लगते हैं और सिर्फ 10 दिन का समय लगता है तो फिर नकली केजरीवाल ने क्यों नहीं बनाया, ये काम भी सिर्फ असली केजरीवाल कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button