जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे। वे 100 गुना ज्यादा गहरे गड्ढ़ों में दफन होंगे। उन्होंने बताया कि वे हजारों लोगों का धन्यवाद करके आ रहे हैं। सिद्धू ने कहा यह एहसान फरामोशी होगी अगर उन लोगों का धन्यवाद न किया जाए, जिन्होंने 6 इलेक्शन जिताए और आज भी अडिग खड़े रहे। सवाल मकसद का है, वो अडिग है। मकसद पंजाब का उद्धार है।
चंडीगढ़। पंजाब में मिली करारी हार को लेकर कांग्रेस में भारी अंतर्कलह शुरू हो गया है। हार को लेकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। तो इधर सिद्धू भी पीछे नहीं हैं। सिद्धू ने इशारों-इशारों में शीर्ष हाईकमान और चरणजीत सिंह चन्नी पर तंज कसा है। सिद्धू ने कहा कि जनता ने परंपरागत राजनीतिक सिस्टम को खारिज कर दिया है, जो अच्छी बात है। सिद्धू ने कहा, ‘यह बदलाव की राजनीति है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, जिन लोगों ने सिद्धू के लिए गड्ढे खोदे। वे 100 गुना ज्यादा गहरे गड्ढ़ों में दफन होंगे। उन्होंने बताया कि वे हजारों लोगों का धन्यवाद करके आ रहे हैं। सिद्धू ने कहा यह एहसान फरामोशी होगी अगर उन लोगों का धन्यवाद न किया जाए, जिन्होंने 6 इलेक्शन जिताए और आज भी अडिग खड़े रहे। सवाल मकसद का है, वो अडिग है। मकसद पंजाब का उद्धार है।
मैं पंजाब के लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस तरह का अच्छा फैसला लिया है। पुरानी व्यवस्था को खत्म करके लोगों ने नई नींव रखी है। लोगों ने बड़ा बदलाव किया है और वे गलत नहीं हैं।’ अमृतसर पूर्व सीट से खुद ‘आप’ कैंडिडेट जीवन ज्योत कौर के हाथों हारने वाले सिद्धू ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य पंजाब का विकास करना है। मैं पंजाब के साथ खड़ा हूं और हमेशा साथ रहूंगा। जो भी पंजाब से प्यार करता है, वह हार और जीत की परवाह नहीं करेगा।’
नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘मैं चरणजीत चन्नी के साथ अंत तक खड़ा रहा। वह मेरे विधानसभा क्षेत्र में भी आए। लेकिन मैं इस डिटेल में नहीं जाना चाहूंगा कि पार्टी के फैसले को लोगों ने स्वीकार नहीं किया है। यह तो हाईकमान का फैसला था।’ आखिर इस हार के लिए वह किसे जिम्मेदार ठहराते हैं? इस सवाल पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जिम्मेदारी तय करना या फिर किसी पर सवाल खड़े करना छोटी सोच वाले लोगों का काम होता है। हमारी चिंताएं इससे कहीं ज्यादा हैं। व्यक्तिगत नहीं हैं। पंजाब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को जनता ने 2017 में बहुमत दिया था, लेकिन सरकार उसकी भरपाई अपने काम से नहीं कर पाई।
मेरे लिए गड्ढा खोदने वाले 100 गुना नीचे गिर गए
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुद्दा एक ही है कि कैसे पंजाब को जीत दिलाई जाए। यही नहीं एक बार फिर से उन्होंने पार्टी के ही नेताओं पर हमला बोला। सिद्धू ने कहा, ‘जिन लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए गड्ढा खोदने का काम किया था, वे 100 गुना नीचे जा गिरे। तीन से 4 मुख्यमंत्री हार चुके हैं। यह आपके कर्म ही हैं। जैसा आपने बोया था, वैसा ही काटेंगे।’ यही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने संकेतों में ही इस हार के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम फेस बनाए जाने को जिम्मेदार ठहराया है।
अपने ही अंदाज में बात करते हुए गुरू ने कहा, मुर्दे का बाल उखाड़ने से मुर्दा हल्का नहीं होगा. जो चला गया उसे भूल जाओ. एक नया सृजन है. लोगों को आम आदमी पर विश्वास है और उनसे आस है। तभी उनको वोट किया. बदलाव के लिए वोट डाला। आम आदमी पार्टी को मेरी शुभकामनाएं। लोगों ने जो फतवा दिया है उसे सिर झुकाकर, विनम्र भाव से स्वीकार करना होगा। ये वोट ही बेहतरी के लिए है. लोगों का ये विश्वास टूटना नहीं चाहिए।
सिद्धू बोले- मुझे सीएम चरणजीत चन्नी ने प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं
चुनाव में अपनी विधानसभा से बाहर प्रचार के लिए न निकलने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह तो सीएम का विशेषाधिकार था। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने मुझसे प्रचार के लिए होता तो मैं जरूर बाहर निकलता। गौरतलब है कि पूरे चुनाव के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच मतभेद देखने को मिले थे।