ताज़ा ख़बर

चन्नी ने अकाली दल को कहा नशे का सौदागर, भड़के विपक्ष और सिद्धू के बीच आई हाथापाई की नौबत

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) के भाषण के दौरान विधानसभा के अंदर भारी हंगामा (Huge commotion inside the assembly) हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने जैसे ही भाषण पढ़ना शुरू किया वैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और अकाली दल के नेता (Akali Dal leader) आमने-सामने आ गए और विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई (mayhem) तक पहुंच गई। हालांकि यह विवाद किस बात को लेकर इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम चन्नी ने भाषण के दौरा अकाली दल के नेताओं को नशे का सौदागर (drug dealer) कह दिया। जिसके बाद अकाली दल के विधायक भड़क गए और उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू और अकाली दल के नेता और विधायक आमने-सामने हो गए। विवाद को शांत कराने के लिए विधानसभा में मॉर्शल्स की तैनाती (Deployment of morsels in the assembly) भी करनी पड़ी।

पंजाब विधानसभा का एक वीडियो (Video) सामने आया है। वीडियो के आखिरी 1 मिनट में दिख रहा है कि कैसे अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य अकाली विधायक सीएम की सीट के सामने पहुंच गए और वहां पर बीच-बचाव करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य कांग्रेस विधायक (Congress MLA) भी आ गए।

विवाद शांत होने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू (Punjab Congress state president Sidhu) ने कहा, ‘विपक्ष डरा हुआ है, इसलिए जानबूझकर सदन के अंदर विवाद पैदा किया गया। चन्नी सरकार, पंजाब कांग्रेस यहां के लोगों के लिए काम कर रही है। जो भी योजनाएं बनीं, ऐलान हुए वह अगले पांच साल को ध्यान में रखकर किए गए हैं। अगले दो-तीन महीने को ध्यान में रखकर नहीं।’

सिद्धू बोले – अगर हालात नहीं सुधरे तो गृहयुद्ध जैसे होंगे हालात
सिद्धू ने आरोप लगाया कि अकाली दल सरकार के कामों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहता है। सिद्धू ने राज्य के ऊपर जो कर्ज है उसपर भी चिंता जताई, यहां तक कहा गया कि अगर हालात नहीं सुधरे तो सिविल वॉर (civil war) की स्थिति पैदा हो सकती है। सिद्धू ने कहा कि राज्य की जो आमदनी है उसका 24 फीसदी हिस्सा कर्ज का ब्याज देने में जा रहा है।

चन्नी ने भी अकाली दल को घेरा
विधानसभा की कार्यवाही के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि शिरोमणि अकाली दल हर मुद्दे को राजनीतिक रंग से देखती है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि फिलहाल 15वीं पंजाब विधानसभा का 16वां सेशन चल रहा है। इस दौरान चन्नी ने यह भी आरोप लगाया कि अकाली की वजह से संघ के लिए पंजाब के रास्ते खुले। कहा गया कि संघ हमेशा पंजाब के हितों के खिलाफ काम करता है।

इससे पहले बुधवार को अकाली दल के नेताओं और किसानों के बीच भी झड़प हुई थी। इस झड़प की संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीपुर हिंसा से तुलना की है। यह झड़प फिरोजपुर में हुई थी, जिसके बाद वहां तनाव की स्थिति है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button