प्रमुख खबरें

पंजाब की संस्कृति को कुचलने रची जा रही साजिश, इससे पहले भी पीएम की सुरक्षा में हुई थी चूक: कांग्रेस का पलटवार

नयी दिल्ली। पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में हुई चूक (security breach) मामले में अब कांग्रेस (Congress) ने आज गुरुवार को PM पर पलटवार किया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने साजिश के तहत पंजाब (Punjab), पंजाब के लोगों और पंजाबियत का अपमान किया है। जबकि इससे पहले भी कई बार पीएम का काफिला सड़क पर फंसा था। ऐसे बड़े आरोप लगाकर पंजाब की संस्कृति (culture of punjab) को कुचला जा रहा है।

सुरजेवाला ने ट्वीट (Tweet) कर दावा किया इससे पहले 25 दिसंबर, 2017 को PM मोदी का काफिला गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में जाम में फंसा था तो वह उचित था, यह सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी ? दिल्ली (Delhi) में 15 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री का काफिला जाम में फंसा तो भाजपा ने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा, भाजपा को राजनीतिक नाटक करने की बजाय पंजाब के किसानों (farmers) और जनता के बीच अपनी साख खत्म होने की बात स्वीकारनी चाहिए।

वहीं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा (Party spokesperson Pawan Khera) ने संवाददाताओं को बताया, पिछले 24 घंटों से जो विवाद पैदा करने की कोशिश की जा रही है उससे देश की छवि धूमिल हो रही है। एक साजिश के तहत पंजाब की संस्कृति को कुचला जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सवाल किया, आखिर क्या कारण है कि प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी देश की छवि को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है?

आप पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते हैं, लेकिन आपको अपने ही देश के एक राज्य पंजाब से क्या नफरत है कि आप इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करेंगे कि आप जिंदा लौट आए है? खेड़ा ने कहा, किसान कुछ मांगें कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को हटाया जाए, आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा दिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बने। आपने किसानों के साथ धोखा किया है।

उन्होंने दावा किया कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी, दिल्ली के पहाड़गंज और नोएडा में भी जाम में फंसे थे, लेकिन उस वक्त सुरक्षा में चूक की बात नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इस तरह की ‘घिनौनी राजनीति’ नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया, प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाब के लोगों और पंजाबियत का अपमान किया है। पंजाब को बदनाम करने का प्रयास किया है।

हम सभी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें। लेकिन पंजाब के लोगों को बदनाम नहीं करें। खेड़ा ने कहा, भाजपा के लोगों ने इतने तिरंगे नहीं देखे होंगे जितने तिरंगे पंजाब के लोगों ने अपने सपूतों से लिपटे हुए देखे होंगे। उधर, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने (Congress MP Manish Tewari) कहा कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए और इस पूरे मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश के जरिये होनी चाहिए ताकि सही तथ्य सामने आ सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button