ताज़ा ख़बर

पंजशीर घाटी में जंग हुई तेज: एनए के लड़ाकों ने 40 तालिबानियों को किया ढेर, शव छोड़कर भागने हुए मजबूर

काबुल। अमेरिकी सैनिकों (american soldiers) की वापसी के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने भले ही कब्जा जमा लिया हो लेकिन अभी कुछ इलाके उसकी पहुंच से दूर हैं। इसमें एक प्रांत है पंजशीर (Panjshir)। पंजशीर के लड़ाके (fighters of panjshir) तालिबानी लड़ाकों (Taliban fighters) को लगातार कड़ी चुनौती दे रहे हैं। इस क्षेत्र में बीते सोमवार से तालिबान और नार्दन एलायंस (NA) के लड़ाकों के बीच पंजशीर को लेकर जंग जारी है। तालिबानी लड़ाके जैसे पंजशीर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं नार्दन एलायंस उनको हर बार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच पंजशीर के रेसिस्टेंस फोर्स (resistance force) ने तालिबान के 40 लड़ाकों को मार गिराया है।

इतना ही नहीं, पंजशीर के शेरों से तालिबानी ऐसे डरे कि अपने साथियों के शव छोड़कर भी नौ दो ग्यारह हो गए। रेसिस्टेंस फोर्स के प्रवक्ता फहीम दशती (Resistance Force spokesman Faheem Dashti) ने दावा किया नॉर्दन अलायंस ने तालिबान के 40 लड़ाकों को मार गिराया और फिर उनके साथ शवों को छोड़कर भी भाग निकले। हालांकि, रेसिस्टेंस फोर्स ने प्रांत में संघर्ष के दौरान मारे गए 40 तालिबानी आतंकवादियों के शव वापस तालिबान समूह को सौंप दिए।

बता दें कि तालिबान अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद पंजशीर के अलग-अलग इलाकों में अपनी पैठ जमाने लगातार जुटा हुआ है, लेकिन NA के लड़ाकों के सामने उसकी एक भी नहीं चल पा रही है। नार्दन एलायंस ने कहा है कि पंजशीर के सभी रास्तों पर हमारी नजर बनी हुई है। शोतुल में तालिबान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को हमने नाकाम कर दिया है।





पंजशीर में लड़ाई से इतर तालिबान के सामने एक चुनौती ये भी है कि उसके लड़ाकों का काबुल में इलाज नहीं हो पा रहा है। क्योंकि काबुल के कई अस्पतालों में अभी स्टाफ काम पर नहीं लौटा है। यही कारण है कि तालिबान को नॉर्दर्न एलायंस के साथ कई मोर्चों पर जंग को लड़ना पड़ रहा है।

समझौता नहीं हुआ, अब जंग जारी
तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच पहले बातचीत की कोशिश भी की गई थी। शेर ए पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद ने ऐलान किया था कि वह बातचीत कर मुद्दे को हल करना चाहते हैं, लेकिन दोनों पक्षों में कोई समझौता नहीं हुआ। इस बीच तालिबान ने घुसपैठ की कोशिश की और अब नतीजा है कि माहौल जंग का बना हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button