ताज़ा ख़बर

नीरज ने ख़त्म करवाया देश का इंतज़ार, ओलिंपिक में पहला गोल्ड 

तोक्यो/ नई दिल्ली। भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Indian Athlete Neeraj Chopra) ने तोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) में जेवेलिन थ्रो में  देश के लिए पहला गोल्ड मैडल जीतकर देश का माथा गर्व के ऊंचा कर दिया है।  इसके साथ ही भारत ने इस ओलंपिक में अब तक सात पदक हासिल कर लिए हैं ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस सफलता के लिए चोपड़ा को बधाई दी ।  हरियाणा सरकार ने इस एथलीट को छह करोड़ रूपये का इनाम देने की घोषणा की है । नीरज भारतीय सेना में हैं ।

नीरज अब अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) के बाद व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण जीतने वाले दूसरे हिंदुस्तानी बन गए। 23 साल के नीरज से पहले एथलेटिक्स में कभी भी भारत को कोई ओलिंपिक मेडल नहीं मिला था।
नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड (Qualification Round) के पहले प्रयास में ही 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। क्वालीफिकेशन में जिस तरह का प्रदर्शन किया और वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहे थे, उसके बाद उनसे सोना लाने की संभावना बढ़ गई थी। नीरज ने जर्मनी के जोहानेस वेटेर को पीछे छोड़ा था जो स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। जोहानेस ने भी हालांकि, 85.64 मीटर का थ्रो कर ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल किया था। फाइनल में वह एक दौर के बाद ही बाहर हो गए।

मेडल के लिहाज से तोक्यो बना सर्वश्रेष्ठ ओलिंपिक
भारत ने अबतक तोक्यो ओलिंपिक में एक गोल्ड, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल सात पदक जीत लिए। नीरज के गोल्ड के अलावा, पीवी सिंधु (PV Sindh) और मीराबाई चानू (Meerabai Chanu) ने सिल्वर जीता तो बजरंग पूनिया(Bajrang Puniya) , रवि दहिया(Ravi Dahiya), लवलीना बोरगेहेन (Lavleena Borgohen)और भारतीय मेंस हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले 2012 लंदन ओलिंपिक में भारत ने छह मेडल अपने नाम किए थे। 60 पुरुष और 23 महिला एथलीटों के साथ कुल 83 एथलीटों के दल ने दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज अपने नाम किए थे। शूटर विजय कुमार और पहलवान सुशील कुमार ने एक-एक सिल्वर, शूटर गगन नारंग और भारतीय शटलर साइना नेहवाल, मुक्केबाज मेरी कॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांस्य पदक जीता था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button