मध्यप्रदेश

चोरों की सीनाजोरी: डिप्टी कलेक्टर को पत्र लिख जताया गुस्सा

देवास। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के देवास जिले (Dewas District) में एक डिप्टी कलेक्टर (deputy collector) के घर पर चोरों ने धावा (thieves raid) बोला। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि चोरों को डिप्टी कलेक्टर के घर पर कुछ हाथ नहीं लगा। इससे नाराज चोरों ने घर पर एक लेटर (letter) लिखकर छोड़ दिया। जिस पर लिखा था, जब घर पर कुछ नहीं था तो घर पर ताला क्यों लगाया। डिप्टी कलेक्टर के नाम पर लिखा यह पत्र अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। बता दें कि चोरों का लगा कि मध्य प्रदेश जिले के डिप्टी कलेक्टर का घर है, यहां बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया।

सामान नहीं मिलने से बौखलाए चोर
देवास जिले के खातेगांव के एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ के सिविल लाइन स्थित सरकारी आवास में पिछले दिनों चोरी की वारदात हो गई। शनिवार शाम को जब वे देवास स्थित सरकारी आवास पर आए तो उन्होंने ताला टूटा देखा. संभवत: घर में ज्यादा सामान नहीं मिलने से चोर बौखला गया और एक पत्र SDM के नाम छोड़ गया।





बता दें कि एसडीएम त्रिलोचन सिंह गौड़ (Trilochan Singh Gaur) का सरकारी निवास सिविल लाइन पर है। गौड़ शनिवार शाम जब सरकारी आवास पर आए तो हैरान रह गए। घर का ताला टूटा था। जब वे अंदर आए तो सामान चेक किया। सबसे पहले उनकी नजर टेबल पर रखे पत्र पर गई। इस पर लिखा था- जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर।

इतनी हो गई चोरी
इसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने देखा कि एक अंगूठी, चांदी की पायल, 30 हजार नगद, और कुछे सिक्के चोरी हो गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। बता दें, डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को यहां आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। वे 15 दिन पहले खातेगांव के एसडीएम बनाए गए हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button