मध्यप्रदेशसतना

ननि आयुक्त ने दिखाई सख्ती: भौतिक सत्यापन में देरी, टर्मिनेट होगा प्रोजेट!

सतना। निकाय की आय बढ़ाने और शहर में रहने वाले लोगों की सम्पत्तियों के सही आंकलन के लिए हाल ही में वेबकास लिमिटेड द्वारा किए गए सर्वे व नगर निगम के रिकार्ड में दर्ज सम्पत्तियों में से लगभग 26 से 27 हजार सम्पत्तियां ऐसी हैं जो मैच नहीं हो रही हैं। इन सम्पत्तियों का फील्ड में भौतिक सत्यापन कराने के मामले में सर्वे एजेंसी द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ सोमवार को नगर निगम आयुक्त ने सख्त कदम उठाया।

सम्पत्तियों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें निगम के डाटा से मैच कराने के लिए सर्वे कार्य में लगी एजेंसी वेबकास लिमिटेड गुडगांव को सात दिनों का समय दिया गया है। यदि इस दौरान सम्पत्तियों का मैच कम्पनी द्वारा नहीं कराया गया तो प्रोजेक्ट को निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में संविदा एजेंसी को सोमवार को ही एक नोटिस भी जारी कर दी गई है।

निर्देश के बाद भी बरती लापरवाही
शहर के अंदर सम्पत्तियों के सर्वे का काम वेबकास लिमिटेड गुड़गांव को दिया गया था। संविदा एजेंसी ने शहर के 45 वार्डों में 90 हजार 491 सम्पत्तियां चिन्हित की हैं। जबकि नगर निगम के रिकार्ड में 68 हजार के लगभग सम्पत्तियां दर्ज हैं। इनमें से 38 हजार 210 सम्पत्तियां तो मैच करती हैं जबकि 26 से 27 हजार सम्पत्तियां ऐसी हैं जो मैच नहीं कर रही हैं। इसे देखते हुए पिछले सोमवार को इस संबंध में हुई एक बैठक के दौरान एजेंसी को निर्देशित किया गया था कि वे अपने चार कर्मचारी देकर निगम के कर्मचारियों के साथ अपने डाटा का भौतिक सत्यापन (मैच) कराए।

एजेंसी को जारी हुआ नोटिस
अब जब सोमवार 18 सितम्बर को एक सप्ताह के प्रगति की समीक्षा नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत द्वारा की गई तो पाया गया कि इस कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं आई है और जितना मानव बल लगाया जाना था उतना मानव बल नहीं लगाया गया है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगमायुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि यदि सात दिनों के अंदर अपेक्षित प्रगति नहीं आई तो संविदा एजेंसी का प्रोजेक्ट टर्मिनेट कर दिया जाएगा। इस संबंध में एजेंसी को नोटिस भी जारी कर दी गई है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button