प्रमुख खबरें

नक्सलियों ने किया पुलिस इंस्पेक्टर का अपहरण 

बीजापुर। एक सनसनीखेज वारदात में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  के नक्सल (Naxal) प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने पुलिस उप निरीक्षक का अपहरण कर लिया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप (Kamlochan kashyap) ने बुधवार को बताया कि जिले के पालानार (Palanar) क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा उप निरीक्षक मुरली ताती (Murli Tati) का अपहरण किए जाने की सूचना है।

कश्यप ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बस्तर (Bastar) जिले के जगदलपुर (Jagdalpur) स्थित पुलिस लाईन में तैनात ताती अपने गांव पालनार आया हुआ था। आज नक्सली पालनार गांव पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा अधिकारी की खोज शुरू कर दी गई है।

  लंबे समय से छुट्टी पर

कश्यप ने बताया कि ताती लंबे समय से छुट्टी पर है। छुट्टी के समाप्त होने के बाद भी वह अपनी ड्यूटी पर नहीं लौटा है। इधर बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर जिले में पुलिस अधिकारी का अपहरण होने की सूचना है। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है।
शहादत के बाद की वारदात
राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में इस महीने की तीन तारीख को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हो गए थे जबकि 31 अन्य जवान घायल हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सीआरपीएफ के आरक्षक राकेश्वर सिंह का अपहरण कर लिया था। बाद में सिंह को रिहा कर दिया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button