विश्लेषण
नई अफीम नीति का विरोध जारी, किसान उतरे सड़कों पर

मंदसौर। एक बार फिर किसान केंद्र सरकार की नई अफीम नीति को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। केंद्र सरकार ने जबसे नई अफीम नीति की घोषणा की है तब से किसान लगातार आक्रोशित हैं। केंद्र सरकार की नई अफीम नीति को लेकर कांग्रेस पहले ही दो चरणों में जिला मुख्यालय पर आंदोलन कर चुकी है और जो किसानों की मांग है उसी मांग का कांग्रेस भी समर्थन कर रही है। नई अफीम नीति के अंतर्गत अब किसानों को अफीम में पाई जाने वाली मार्फिन के आधार पर नए पट्टे जारी करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत किसानों को मार्फिन के आधार पर पट्टे जारी किए गए हैं