ताज़ा ख़बर

भ्रष्टाचारियों को मोदी का कड़ा संदेश: देश को धोखा और गरीबों से लूटपाट करने वालों को नहीं छोड़ेगी सरकार

नई दिल्ली। आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को धोखा (betray the country) देने या गरीबों से लूटपाट (looting from the poor) करने वालों को सरकार किसी हालत में नहीं बख्सेगी। चाहे वह कितना भी ताकतवर और बड़ा आदमी क्यों न हो। उन्होंने कहा कि भष्टाचार (Corruption)छोटा हो या बड़ा किसी न किसी का हक जरूर छीनता है।

PM मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश के सामान्य नागरिक को उसके अधिकारों से वंचित करता है। राष्ट्र की प्रगति में बाधक (hinder the progress of the nation) होता है और एक राष्ट्र के रूप में हमारी सामूहिक शक्ति को भी प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि बीते 6-7 सालों के निरंतर प्रयासों से हम देश में एक विश्वास कायम करने में सफल हुए हैं, कि बढ़ते हुए करप्शन को रोकना संभव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को धोखा देने या गरीबों को लूटने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं, चाहे वे कितने ही ताकतवर क्यों न हों।

गुजरात में CVC और CBIके संयुक्त सम्मेलन को आनलाइन संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों (previous governments) में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की इच्छा नहीं थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाएं अब बिना किसी बिचौलिए या भ्रष्टाचार के लागू की जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘देश अब मानता है कि वे बिना किसी बिचौलिए और भ्रष्टाचार के सरकारी योजनाओं से लाभ उठा सकते हैं। लोग अब यह भी मानने लगे हैं कि अब धोखेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा।’





प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत अब यह मानने को तैयार नहीं है कि भ्रष्टाचार व्यवस्था का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वे एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुचारू शासन चाहते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से जुड़ी नई चुनौतियों के सार्थक समाधान तलाशने के लिए आप सब सरदार वल्लभ भाई पटेल के सानिध्य में महामंथन के लिए जुटे हैं। सरदार पटेल ने हमेशा गवर्नेंस को भारत के विकास का, जन सरोकार का, जन हित का आधार बनाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

हमारी सरकार देश के नागरिकों पर संदेह नहीं करती
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जो सरकार है, वो देश के नागरिकों पर विश्वास करती है, उन्हें शंका की नजर से नहीं देखती। इस भरोसे ने भी भ्रष्टाचार के अनेकों रास्तों को बंद किया है। इसलिए दस्तावेजों की वैरीफिकेशन के लेयर्स को हटाकर, करप्शन और अनावश्यक परेशानी से बचाने का रास्ता बनाया है। जब हम ट्रस्ट और टेक्नॉलॉजी के दौर में आगे बढ़ रहे हैं, तो आप सभी साथियों, आप जैसे कर्मयोगियों पर देश का ट्रस्ट भी उतना ही अहम है। हम सभी को एक बात हमेशा याद रखनी है- राष्ट्र प्रथम ! हमारे काम की एक ही कसौटी है- जनहित, जन-सरोकार।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button