प्रमुख खबरें

कैप्टन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज: नई पार्टी के ऐलान के साथ इन मुद्दों पर करेंगे बड़ा धमाका, कांग्रेस हुई सक्रिय

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) ने कुछ दिनों पहले नई राजनीतिक पार्टी (new political party) बनाने का ऐलान किया था। इन सब के बीच आज कैप्टन बड़ा धमाका कर सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमरिंदर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसमें नई पार्टी की घोषणा के साथ-साथ पाकिस्तानी मित्र अरुसा आलम (Pakistani friend Arusa Alam), कृषि काननू (agricultural law) और बीएसएफ (BSF) जैसे विषयों पर मीडिया को जानकारी देंगे। अमरिंदर के इस कदम से कांग्रेस (Congress) के अंदर चहल-पहल तेज हो गई है।

अमरिंदर सिंह ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह जल्द ही अपनी नई पार्टी बनाएंगे और अगर तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के हित में कुछ समाधान निकलता है तो वह भाजपा (BJP) के साथ 2022 के चुनाव में सीटों के समझौते को लेकर आशान्वित हैं। वहीं कैप्टन के कदम को देखते हुए कांग्रेस भी पूरी तरह से चौकन्नी हो गई है। आलाकमान सहित कई दिग्गजों ने विधायकों से संपर्क (contact with legislators) साधना शुरू कर दिया है। इस बीच कैप्टन के करीबी सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने ट्वीट (Tweet) किया, जिसमें उन्होंने संकेत दिए हैं कि कैप्टन की नई पार्टी के नाम में कांग्रेस का नाम शामिल होगा।

बताया जा रहा है कि जिस प्रकार ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और शरद पवार ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) बनाई है, उसी प्रकार से कैप्टन भी अपनी पार्टी के नाम में कांग्रेस शब्द को शामिल करेंगे। बताया जा रहा है कि नई पार्टी के गठन के मौके पर 10 से अधिक कांग्रेस के विधायक भी कैप्टन के साथ मंच साझा करेंगे, जिसमें उनकी पत्नी सांसद परनीत कौर भी शामिल हो सकती हैं।





हालांकि, इस पर पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Punjab Deputy Chief Minister Sukhjinder Singh Randhawa) ने मंगलवार को कहा कि अगर अमरिंदर सिंह ने एक नया राजनीतिक दल बनाया तो यह उनकी ‘बड़ी गलती’ होगी। कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा किया तो यह उनके दामन पर ‘दाग’ होगा। कांग्रेस ने उन्हें सम्मान दिया और वह पार्टी में कई पदों पर रहे। बता दें कि कैप्टन की पीसी पर कांग्रेस की भी नजर होगी।

मेरे समर्थकों को मिल रहीं धमकियां: कैप्टन
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट किया कि अब पटियाला और अन्य स्थानों पर मेरे समर्थकों को धमकाने और परेशान करने का सहारा लिया जा रहा है। मैं अपने विरोधियों से कहना चाहता हूं कि वे मुझे इतने निचले स्तर के राजनीतिक खेल से नहीं हरा सकते। इस तरह के कदमों से न तो वोट जीत पाएंगे और न ही लोगों का दिल। उन्होंने कहा है कि वह इस तरह की हरकतों से नहीं डरते।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button