अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है। 'द कश्मीर फाइल्स' का बड़ा असर दर्शकों पर हो रहा है। पहले ही दिन से फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है।
मुंबई। आठ दिन बीत जाने के बावजूद अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जादू अभी भी बॉक्स आफिस पर दमदार तरीके से चल रहा है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश के साथ ही 120.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि भारतीय बॉक्स आॅफिस पर इस फिल्म को 100 करोड़ कमाने में आठ दिनों का समय लगा। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में अपनी फिल्म ने आठवें दिन (दूसरे शुक्रवार) अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन किया है।
बता दें कि फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ का बड़ा असर दर्शकों पर हो रहा है। पहले ही दिन से फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ थिएटर्स में उमड़ रही है। इसके शो हाउसफुल चल रहे हैं। इस फिल्म का बड़ी कमाई करना शुरूआत में सभी के लिए चौंकाने वाली बात थी। लेकिन अब सभी इसके और ऊपर जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
आमतौर पर ज्यादातर फिल्में अपने पहले सप्ताहांत में चरम पर होती हैं, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आठवे दिन सबसे ज्यादा कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो, अभी ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पीक आना बाकी है। यानी 10 दिनों में फिल्म 160 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर सकती है। द कश्मीर फाइल्स हिंदी सिनेमा के आधुनिक युग की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है, और इसलिए भी क्योंकि इसे 15 करोड़ रुपये के संयमित बजट पर बनाया गया है।
डे वाइज कलेक्शन
पहला दिन – 3.55 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 8.5 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 15.1 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 15.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन -17.80 करोड़ रुपये
छठवां दिन – 19.30 करोड़ रुपये
सातवां दिन – 19.05 करोड़ रुपये
पहले सप्ताह का कुल कलेक्शन – 98.35 करोड़ रुपये
आठवां दिन – 22.00 करोड़ रुपये
कुल – 120.35 करोड़ रुपये
तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड
अभी तक आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास अभिनीत ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ ने अपने आठवें दिन शानदार कारोबार किया था। हालांकि अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने आठवें दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई कर बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभास की फिल्म ने आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये और आमिर खान की फिल्म ने 18.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दूसरे हफ्ते में बढ़ी स्क्रीन्स
इसके अलावा अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्क्रीन्स में भी इजाफा हो गया है। पहले दिन यह फिल्म 630+ स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। अब दूसरे हफ्ते में स्क्रीन्स के नंबर बढ़कर 4000 हो गए हैं। आगे स्क्रीन्स के बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है। फिल्म रोज अपनी कमाई से नए रिकॉर्ड्स बना रही है और हर दर्शक के दिल में अपनी अलग जगह भी कायम कर रही है। इसके अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दूसरी फिल्मों की कमाई पर भी असर डाला है, जो एक छोटी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात है। आगे ये फिल्म क्या कमाल करती है, ये देखना दिलचस्प होगा।