मुंबई। दुनियाभर में भाई जान के नाम से मशहूर और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली हैं। धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपए की डिमांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं मिले तो सलमान खान को जान से मार दूंगा। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मंगलवार को मैसेज आया था, जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी। वहीं मुंबई पुलिस ने बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया की मैसेज करने वाले ने ये भी कहा है कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा। बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है।
इससे पहले भी मुंबई पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन डेस्क को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। तब सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। मैसेज भेजने वाले ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हवाले से कहा था कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे। इसे हल्के में लेने की गलती न करें। मैसेज में कहा गया कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा। अब एक बार फिर बालीवुड अभिनेता से दो करोड़ की मांग की गई है। साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
नोएडा से गिरफ्तार किया गया एक व्यक्ति
इससे पहले मंगलवार को भी सलमान खान और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सलमान खान और दिवंगत राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने सोमवार को नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गैंग के संदिग्ध सदस्यों ने इस साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा वाले आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी। कुछ महीने पहले ही नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गैंग द्वारा सलमान खान को जान से मारने की साजिश का पदार्फाश किया, जिसके बाद ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई।
काले हिरण को पूजता है समाज
सलमान और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बीच का विवाद 1998 से शुरू हुआ। जब एक्टर पर काला हिरण शिकार का मामला दर्ज हुआ था। लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी। तब से सलमान को जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं। शिकार की ये घटना राजस्थान में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, जब लॉरेंस बिश्नोई उर्फ बलकरन बरार पांच साल का था। इस इंसीडेंट ने बिश्नोई समुदाय को नाराज कर दिया, जो काले हिरण को पूजते हैं, उसका सम्मान करते हैं। सलमान इस मामले में मुख्य आरोपी थे और उन्हें 2018 में दोषी ठहराया गया था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें बरी भी कर दिया था।