ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना का कहा जारी: पिछले 24 घंटे में मिले 28 हजार से अधिक नए मामले, 187 लोगों ने गवाई जान

नई दिल्ली। देश में मंगलवार को 28,869 कोरोना पॉजिटिव मिले। 17,746 ठीक हो गए और 187 की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 10,935 की बढ़ोतरी हुई। नए संक्रमितों का आंकड़ा करीब तीन महीने पीछे चला गया है। इससे ज्यादा 30,354 केस 12 दिसंबर को आए थे। मंगलवार को नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 17,864 मरीज सिर्फ महाराष्ट्र में ही मिले।

देश में अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार 595 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 10 लाख 25 हजार 631 ठीक हुए हैं। 1 लाख 59 हजार 79 ने जान गंवाई है, जबकि 2 लाख 31 हजार 335 का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन व्यापारियों को बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा। गुजरात में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में नाइट कर्फ्यू को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि गुजरात के इन शहरों में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था, लेकिन इसका समय रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों में कोरोना से बने हालात और वैक्सीनेशन पर बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बीच कुछ राज्यों में संक्रमण बढ़ने के बाद केंद्र ने वैक्सीनेशन की कवायद तेज कर दी है।

6 राज्यों के हाल
महाराष्ट्र: यहां मंगलवार को 17,864 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 9,510 मरीज ठीक हुए और 48 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 23.47 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 21.54 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 52,996 संक्रमितों ने जान गंवाई है। अभी 1.38 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

केरल: यहां मंगलवार को 1,970 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 2,884 मरीज ठीक हुए और 15 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.94 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.63 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,423 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 26,124 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश: यहां मंगलवार को 817 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 554 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.70 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.61 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,891 मरीजों की मौत हो गई। 5,286 का इलाज चल रहा है।

गुजरात: यहां मंगलवार को 954 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 703 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में अब तक 2.80 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2.70 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,427 मरीजों की मौत हो गई। 4,966 का इलाज चल रहा है।

राजस्थान: यहां मंगलवार को 241 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 151 मरीज ठीक हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में अब तक 3.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.18 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,791 मरीजों की मौत हो गई। 2,661 का इलाज चल रहा है।

दिल्ली: यहां मंगलवार को 425 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 257 मरीज ठीक हुए और 1 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.44 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.31 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,945 मरीजों की मौत हो गई। 2,488 का इलाज चल रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button