सोनीपत। हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा के दिग्गज जमकर पसीना बा रहे हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम पार्टी के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार के मैदान में कूद गए हैं। असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी हरियाणा में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने सोनीपत में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। वहीं उन्होंने यह भी दावा किया की हरियाणा में फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सरमा ने चुनावी संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी देश में बंटवारा करना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत को डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं। देश में जो बाबर घूम रहे हैं, उन्हें बाहर करना होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमारे असम में आए थे। मुझसे पूछ रहे थे कि आपने 600 मदरसा बंद कर दिया, आगे आपका क्या इरादा है? मैंने राहुल गांधी को बोला, अभी तो 600 बंद किया है, आगे जाकर सबको बंद कर दूंगा। यही हमारा इरादा है और कुछ इरादा नहीं है। हमें देश में मदरसा शिक्षा नहीं चाहिए, हमें डॉक्टर और इंजीनियर चाहिए, मुल्ला नहीं।
राहुल खत्म करना चाहते हैं आरक्षण
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं और धारा 370 को वापस लाना चाहते हैं। देश में अगर वादाखिलाफी का सबसे बड़ा उदाहरण कोई है तो वो राहुल गांधी हैं। खटा-खट योजना के तहत कहते हैं कि 8000 रुपए देंगे और मेनिफेस्टो में 2000 रुपए का वादा करते हैं। हरियाणा में 2 लाख नौकरियों का उनका वादा भी खर्ची पर्ची से कमाने का नया साधन है।
कांग्रेस की सरकार इटली में बनेगी
असम सीएम ने यह बयान सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान की के लिए वोट मांगते हुए जनसभा के दौरान दिया। सरमा ने यहां मीडिया से भी बात की। इस दौरान हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के दावे पर असम सीएम ने कहा, ‘हुड्डा जी का एड्रेस थोड़ा गलत हो गया है। कांग्रेस आ जरूर रही है, लेकिन भारत में नहीं, इटली में आ रही है।’ तंज कसते हुए हिमंत बिस्वा सरमा बोले, ‘लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बाप-बेटे को इतना रोजगार दे दिया है और किसी के पास कुछ बचा ही नहीं है। दामाद, बाप और बेटे को रोजगार दिया है। हरियाणा के लिए वो कुछ छोड़कर गए ही नहीं थे।’
कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी
कांग्रेस की गारंटियों पर सरमा ने कहा, ‘8 हजार 5 सौ रुपए खटाखट वाली गारंटी आपको याद है ही। वह गारंटी कोई काम में आई? हिमाचल में गारंटी देकर आए थे, काम में एक भी लागू हुई क्या? कांग्रेस की गारंटी पंचर टायर जैसी है।’ आगे उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कर्नाटक में वादा किया, हिमाचल में वादा किया। कौन सा वादा निभाया है उन्होंने? हम बोलते हैं 21 सौ, रात-रात में बोल देते हैं 5 हजार। वह ऐसा करते हैं क्योंकि उनका कुछ है ही नहीं कि सरकार बनाकर वादा निभाना है। उनका तो एक ही काम है कि मैं बाप हूं तो बेटा को स्थापित करना है। अगर मां हूं तो बेटा को स्थापित करना है।
अपनी सरकार की थपथपाई पीठ
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ’10 साल में पहली बार हरियाणा में पब्लिक सर्विस कमीशन में सुधार हुआ है और गरीबों को नौकरी मिलनी शुरू हुई है। बाप-बेटे की सरकार के समय ये काम नहीं हुए थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री से फोन पर कहूंगा कि जितने लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था, उन्हें वीडियो देखकर पकड़िए और धक्के मारकर जेल में डालिए।’ बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दोनों ही पार्टियों ने कई नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा हुआ है।