दुस्साहस: शोपियां में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर किया हमला, एक जवान जख्मी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर Jammu&Kashmir() में आतंकवादियों (terrorists) ने एक बार फिर बड़ा दुस्साहस किया है। आतंकियों ने मंगलवार सुबह शोपियां जिले (Shopian District) के जैनापुरा इलाके में की सीआरपीएफ की टीम (CRPF team) पर हमला किया है। इस हमले में भारत का एक जवान जख्मी हुआ है। फायरिंग कर दी। फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले कल सोमवार को अनंतनाग (Anantnag) में भाजपा (BJP) के सरपंच और उनकी पत्नी की आतंकवादियों ने घर में घुसकर हत्या की थी।
खबर के मुताबिक आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल अजय कुमार (CRPF constable Ajay Kumar) घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आतंकी इलाके से भागने न पाएं इसके लिए घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है। इससे पहले सोमवार को अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी पर हमला किया था, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इस हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist organization Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकी शामिल थे।
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने बताया कि अनंतनाग में आतंकी हमले में मारे गए सरपंच को कुलगाम जिले में होटल स्नो कैप में एक सुरक्षित जगह रहने के लिए प्रदान की गई थी। दोनों पति-पत्नी थोड़े समय के लिए वहां रहे भी थे, लेकिन वे अनंतनाग टाउन में अपने घर पर रहने के लिए लगातार आग्रह कर रहे थे। एक अंडरटेकिंग ली गई और उनके अनुरोध पर उन्हें अनंतनाग में उनके घर में रहने की अनुमति दी गई। आईजीपी के अनुसार सरपंच को एक पीएसओ भी प्रदान किया गया था, जो घटना के समय ड्यूटी से गैरहाजिर पाया गया।