मध्यप्रदेश

दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल की बढ़ी मुश्किलें, इंदौर पुलिस ने चौराहों पर चिपकाए पोस्टर

उज्जैन। उज्जैन जिले के बड़नगर विधानसभा सीट (Badnagar assembly seat) से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल (Congress MLA Murli Morwal) के बेटे व दुष्कर्म के आरोपी करण मोरवाल (Rape accused Karan Morwal) की मुश्किले अब और बढ़ती नजर आ रही हैं। करण का पता लगाने के लिए पुलिस (Police) ने इंदौर के बड़नगर चौराहे (Indore’s Badnagar Crossroads) पर पोस्टर (posters) लगाए हैं। साथ ही यह भी घोषणा की है कि जो भी करण मोरवाल की जानकारी देगा उसे 15000 हजार रुपए नगद इनाम दिया जाएगा। बता दें कि करण पर रेप का आरोप है और उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि पुलिस तेजी से अब काम कर रही है, पुलिस ने मामले में करण के विरुद्ध धारा 376, 376(2)N, J, 294, 506, 328, 450 के तहत प्रकरण पंजिबद्ध किया हुआ है। पुलिस करण की तलाश कर रही है, साथ ही बताया जा रहा है कि करण की प्रॉपर्टी भी जमींदोज की जा सकती है। ज्ञात हो कि करण पर गंभीर मामले दर्ज होने के बाद भी अब तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस बीच उसकी गिरफ्तारी के लिए इंदौर महिला थाने की एसआई रश्मि पाटीदार (SI Rashmi Patidar) और एएसआई ममता (ASI Mamta) सहित दस पुलिस कर्मियों ने शनिवार शाम को बड़नगर पहुंचकर चौराहों पर आरोपी के पोस्टर चिपकाए।





पहले 5 हजार थी इनाम की राशि
बता दें, पुलिस ने पहले भी करण पर 5 हजार रुपये की घोषणा की थी। अब एक बार फिर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि बढ़ाई गई है। पुलिस ने आरोपी के नाम दर्ज संपत्ति का ब्योरा भी हासिल कर लिया है। अगर आरोपी तय समय पर हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस उसकी संपत्ति अटैच करेगी।

महिला कार्यकर्ता ने लगाया था ये आरोप
गौरतलब है कि इंदौर के राउ इलाके में रहने वाली एक युवती ने इसी साल अप्रैल में करण मोरवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती ने जब विवाह के लिए कहा तो वह धमकाने लगा और विवाह से इनकार कर दिया। इसके बाद करण और युवती के बीच हुई बातचीत के आॅडियो भी वायरल हुए थे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button