दिल्ली से अतिमक्रमण हटाने अभियान जारी: आज इन इलाकों में चल रहा बुलडोजर, मौके पर पहुंचे आप विधायक

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान आज भी जारी है। एमसीडी का बुलडोजर गुरुवार को रोहिणी के केएन काटजू मार्ग उत्तरी दिल्ली, मदनपुर खादर और करोली बाग में चलना शुरू हो गया है। हालांकि इस एमसीडी की इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया है और बुलडोजर के पहुंचते ही स्थानीय लोगों के साथ आप विधायक अमानतुल्लाह खान भी विरोध करने पहुंच गए हैं।
इससे पहले बुधवार को भी, नगर निगम ने दिल्ली के कई हिस्सों में अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त करने के लिए अपना अभियान जारी रखा था, जबकि वाम दलों ने सरकार पर सांप्रदायिक माहौल फैलाने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया। वहीं कार्यालय सहायक आयुक्त, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अनुसार, सरकारी भूमि, फुटपाथ और पैदल मार्ग से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तरी डीएमसी द्वारा अन्य विभागों के साथ विशेष अतिक्रमण हटाने का अभियान तय किया गया है।
केएन काटजू मार्ग पर 200 सुरक्षा कर्मी तैनात
ओखला के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची है। टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। एमसीडी ने सुरक्षा के लिहाज से यहां पर 200 से अधिक पुलिस बल की तैनाती कर दी है। इसके लिए 60 निगमकर्मी भी कार्य में लगे हैं।
अमानतुल्लाह खान बोले- जेल जाने को तैयार
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर पहुंचकर बोले, मैं जेल जाने को भी तैयार हूं अगर इससे गरीब लोगों का घर बचता है। यहां कोई अतिक्रमण नहीं है। अगर यहां कोई अतिक्रमण होता है तो मैं खुद निगम की टीम का समर्थन करूंगा।