ताज़ा ख़बर

जम्मू-कश्मीर में विकास शुरू, अब नहीं चलेगी तीन परिवारों की दादागिरी: बोले अमित शाह

जम्मू। घाटी अनुच्छेद 370 (Article 370) हटने के दो साल बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) पहली बार जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के तीन दिनी दौरे पर गए हुए हैं। इसी कड़ी शाह ने आज जम्मू में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घाटी वालों के साथ हो रहा अन्याय अब खत्म हो गया है और अब विकास शुरू हो गया है। अब आपके साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर की सत्ता में रहे तीन परिवारों (three families) पर जमकर निशाना साधा।

 

शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आज हर गांव में ग्राम पंचायत बनी है, हर तहसील के अंदर तहसील पंचायत बनी है, हर जिले के अंदर जिला पंचायत है। अब यहां 3 परिवारों की दादागिरी नहीं चलेगी। ये लोग पूछते हैं कि मैं क्या निवेश लाया हूं। भाई मैं तो हिसाब लेकर आया हूं कि क्या देकर जाऊंगा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप लोगों ने 7 दशकों में क्या किया।

 

जम्मू कश्मीर हिसाब मांग रहा है। मोदी सरकार (Modi government) में सभी के साथ न्याय होगा, किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।’ यहां का पंच-सरपंच भी अब आगे चलकर भारत सरकार में मंत्री बन सकता है, जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बन सकता है। अमित शाह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म किया। इससे जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को अपने अधिकार प्राप्त हुए।

 

मेट्रो चलेगी, हर जिले में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी

मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए 55,000 करोड़ रुपये का पैकेज दिया था। आज 55,000 करोड़ रुपये के पैकेज में से 33,000 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है, विकास की 21 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शाह ने कहा, एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को पांच मगर चार ही मेडिकल कॉलेज थे। आज मैं आपको बताने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब सात नए मेडिकल कॉलेजों (new medical colleges) की स्थापना हो चुकी है। पहले 500 स्टूडेंट्स यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 छात्र यहां MBBS कर पाएंगे।

 

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि बारिश के चलते जम्मू के लोगों से नहीं मिलने की चिंता थी लेकिन वैष्णो माता की कृपा से संभाग के लोगों से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान पूरा हुआ। जम्मू वाले विकास के साथ खड़े हैं। इस दौरान उन्होंने उज्ज्वला योजना, घर-घर बिजली पहुंचाने और नल से जल योजना का जिक्र किया।

 

आतंक पर किया प्रहार

अमित शाह ने कहा, जम्मू कश्मीर पीएम मोदी के दिल में बसता है। जम्मू कश्मीर के अंदर लोकतंत्र स्थापित करने का काम मोदी सरकार ने किया है। आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है। जम्मू कश्मीर के अंदर विकास का युग शुरू हुआ है, उसे कोई रोक नहीं सकता है। ये मंदिरों की भूमि है। जम्मू कश्मीर की शांति में खलल डालने वालों को कभी सफल नहीं होने देंगे। हमारा लक्ष्य है कि जम्मू कश्मीर में हिंसा की किसी की मौत ना हो। आतंकवाद का राज्य से सफाया हो।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button