गैजेट्स

स्टाइलिश और धांसू फीचर वाले Infinix INBook X1 सीरीज के Laptops भारत में लॉन्च

हॉन्गकॉन्ग की पॉपुलर इनफिनिक्स ) ने Infinix ने भारत में पहली InBook सीरीज लॉन्च कर दी है। अपनी नई लैपटॉप सीरीज INBook X1 के तहत कंपनी ने Infinix Inbook X1 और Infinix Inbook X1 Pro लैपटॉप को लॉन्च किया है। लैपटॉप कोर i3 (8GB + 256GB), i5 (8GB + 512GB), i7 (16GB + 512GB) सहित तीन प्रोसेसर वेरिएंट में आता है। लैपटॉप नवीनतम विंडोज 11 पर चलते हैं। Infinix InBook X1 और Infinix InBook X1 Pro को बेहद हल्का माना जाता है लैपटॉप की ऑल-मेटल बॉडी है, जो काफी स्लिम और स्टाइलिश है। Infinix Inbook X1 और Inbook X1 Pro लेटेस्ट विंडोज 11 पर चलेंगे और 16GB तक रैम होगी। इन लैपटॉप की खास बात इसकी कीमत Core i5 वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपए और Core i7 की कीमत 55,999 रुपए है। आइए आपको बताते हैं इस लैपटॉप से जुड़े सभी स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।

Infinix InBook X1 की स्पेसिफिकेशन
Infinix InBook X1 के साथ विंडोज 11 होम दिया गया है। इसके सा 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। लैपटॉप को इंटेल Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 के साथ LPDDR4X रैम और M.2 SSD स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकेगा।

InBook X1 में इंटेल UHD ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। लैपटॉप के साथ HD वेबकैम दिया गया है। इसके साथ 1.5W का स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ दो 0.8W के ट्वीटर्स भी हैं। स्पीकर के साथ DTS ऑडियो साउंड का सपोर्ट है और इसके साथ दो माइक्रोफोन भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB 2.0, दो यूएसबी 3.0, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 भी है। Infinix InBook X1 में 55Wh की बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Infinix InBook X1 Pro की स्पेसिफिकेशन
Infinix InBook X1 Pro में Windows 11 होम मिलेगा। इसमें 14 इंच की फुल एचडी IPS डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें इंटेल कोर i7-1065G7 प्रोसेसर, 16 जीबी तक LPDDR4X रैम और 512 जीबी तक M.2 SSD स्टोरेज है। इसमें इंटेल आइरिस प्लस ग्राफिक्स है। इसके साथ भी HD वेबकैम मिलेगा।

लैपटॉप में 1.5W का स्टीरियो स्पीकर है जिसके साथ दो 0.8W के ट्वीटर्स भी हैं। स्पीकर के साथ DTS ऑडियो साउंड का सपोर्ट है और इसके साथ दो माइक्रोफोन भी हैं। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में एक USB 2.0, दो यूएसबी 3.0, दो USB टाईप-सी पोर्ट, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें Wi-Fi 802.11ac और ब्लूटूथ v5.1 भी है। Infinix InBook X1 में 55Wh की बैटरी है जिसके साथ 65W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

लेटेस्ट प्रोसेसर से हैं लैस
जैसा कि पहले बताया गया है की Infinix InBook नवीनतम Intel Core प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और यह Core i3, Core i5 और Core i7 सहित तीन अलग वैरिएंट में आता है। Infinix INBook i7 प्रोसेसर वैरिएंट एक Intel Ice Lake Core i7 चिपसेट द्वारा पावर्ड है जो टॉप-स्पीड परफॉर्मेंस का वादा करता है। i3 और i5 वेरिएंट एक Intel UHD ग्राफ़िक्स यूनिट के साथ आते हैं, जबकि i7 एक अलग Iris Plus के साथ 64EU ग्राफ़िक्स यूनिट तक आता है। i3 और i5 दोनों 8GB DDR4X रैम के साथ डुअल-चैनल मेमोरी में आते हैं, जबकि i7 16GB DDR4X रैम के साथ आता है।

कितनी है कीमत…
अगर हम इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 की कीमत की बात करें तो इस लैपटॉप के बेस मॉडल i3 सीपीयू की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट जिसे कोर i5 सीपीयू वैरिएंट के नाम से जानते है, की कीमत है 45,999 रुपये. इन दोनों मॉडलों में आपको ऑरोरा ग्रीन और नोबल रेड जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे।
वहीं कोर i7 का मॉडल 55,999 रुपये का है और ये Starfall Grey के सिंगल कलर ऑप्शन में आता है। अगर आप भी इन लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो आप ये लैपटॉप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ Infinix InBook X1 Pro की बात करें तो ये सिंगल स्टोरेज की कीमत 55,999 रुपये है, जो कि इसके इंटेल कोर i7 वर्जन 16GB RAM + 512GB SSD स्टोरेज के लिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button