ताज़ा ख़बर

मुंबई में ऐसे ध्वस्त किया जा रहा दाऊद का नेटवर्क, एनएआई ने दबोचे और भी गुर्गे

नई दिल्ली। डी कंपनी (D Company) पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) का लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दाऊद (dawood) और उसके सहयोगियों से संबंध रखने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन्हें आज ही एनआईए की विशेष अदालत (NIA special court) में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी ने बताया की दोनों वसूली, नशे के कारोबार और आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। बता दें कि इसी सप्ताह एनआईए ने दाउद से जुड़े करीब 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जिन दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है, उनका नाम आरिफ शेख (Arif Sheikh), शब्बीर शेख (Shabbir Sheikh) है। इन दोनों की गिरफ्तारी दाऊद इब्राहिम कास्कर और उसके सहयोगियों से जुड़े डी-कंपनी मामले में हुई है। दोनों डी कंपनी की अवैध गतिविधियों और टेरर फंडिंग जैसे कामों में शामिल थे। दोनों को एनआईए की अदालत में पेश करने के बाद पुलिस की हिरासत में भेज दिया जाएगा।

बता दें कि इंटरपोल ने छोटा शकील (Chhota Shakeel) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस  (red corner notice)जारी किया था। वह पाकिस्तान (pakistan) से इंटरनेशनल क्रिमिनल सिंडिकेट (International Criminal Syndicate) चलाता था। साथ ही, वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी गतिविधियों में शामिल था। गौरतलब है कि एनआईए ने 9 मई को महाराष्ट्र में 29 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

खबर है कि इंटरपोल ने पाकिस्तान से इंटरनेशनल सिंडिकेट चलाने वाले छोटा शकील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। वह नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी गतिविधियों में शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि जांच से पता चला है कि पूरा सिंडिकेट दाऊद गैंग सीमा पार से चला रही है। हमने 21 लोगों को पहले ही उनकी भूमिका के लिए तलब किया है।’





गृह मंत्रालय के आदेश पर दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय के आदेश पर ठकअ ने दाऊद इब्राहिम, डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था, उसपर ही यह जांच और छापेमारी चल रही है। डी कंपनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा बैन आतंकी संगठन है। वहीं 1993 में हुए मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद को 2003 में यूएन ने ग्लोबल आतंकी माना था। उसपर 25 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया था। दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामले की जांच गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में एनआईए को सौंपी थी। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी आतंक पर जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी है। इससे पहले तक ईडी दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी।

झारखंड में भी की कार्रवाई
एनआईए की टीम ने झारखंड में भी कार्रवाई की है। यहां 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है। आरोप है कि ये सभी लोग झारखंड में आतंकी संगठनों को हथियार और मदद मुहैया कराते थे। इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। इसके अलावा एनआईए ने 36 वर्षीय अंजनेयालू उर्फ सुधाकर उर्फ अंजी को भी गिरफ्तार किया। उसे पीपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) भर्ती मामले में गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button