अन्य खबरें

सियासत: जेडीयू नेता कहा- तो फिर अकेले ही लड़ेंगे यूपी और मणिपुर विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में भाजपा (BJP) और जेडीयू गठबंधन (JDU Alliance) में भी दरार पड़ती नजर आ रही है। इस बात को बल तब और मिल गया जब जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि हमारी पार्टी अब उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) और मणिपुर (Manipur) में होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि हमारी कोशिश रहेगी JDU और BJPएक साथ मिलकर चुनाव लड़ें और ऐसा नहीं हो पाया तो फिर अकेले ही चुनावी मैदान (electoral ground) में उतरेंगे।

एक एजेंसी से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा, जेडीयू उत्तर प्रदेश और मणिपुर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता रहेगी कि हम और हमारी सहयोगी पार्टी भाजपा एक साथ मिल कर चुनाव लड़ें। अगर कोई गठबंधन नहीं हुआ तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।’ बता दें कि जेडीयू ने साल 2017 में हुआ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था। अगले साल उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।





त्यागी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) ने एक दिन पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी पार्टी बिना गठबंधन पर निर्भर रहे अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। बता दें कि जेडीयू बिहार में बीजेपी की सहयोगी है और पार्टी नेता आरसीपी सिंह को हाल ही में हुए पीएम मोदी के मंत्रिपरिषद विस्तार में शामिल किया गया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button