मध्यप्रदेश

मप्र में घटी संक्रमण की रफ्तार, सात दिन बाद पॉजिटिव रेट 22.6% पर आया

  • रिकवरी रेट बढ़कर 81% पहुंचा; 5.25 लाख केस में से आधे सिर्फ अप्रैल के

भोपाल। मध्यप्रदेश (Corona) में महामारी की रफ्तार (Speed) कम हो नहीं रही है। हर दिन संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। राज्य में सक्रिय मरीजों (Active patients) का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार हो गया। इनमें से 2 लाख 24 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सिर्फ अप्रैल महीने में मिले हैं। इस दौरान 45 से 50% मरीज अप्रैल महीने में मिल चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 7 दिनों में सबसे कम 22.6% पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) दर्ज किया गया है। पहले यह 25% तक पहुंच गया था।

प्रदेश में हर दिन 12 से 13 हजार संक्रमित मिल रहे हैं, लेकिन अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी इसके आसपास ही है। प्रदेश की रिकवरी दर 81 फीसदी हो गई। अब तक 4 लाख 25 हजार 812 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 21 अप्रैल को एक्टिव केस (Active case) की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश देश में सातवें नंबर पर था, जो अब 11वें नंबर पर है।





4 बड़े शहरों में 5 हजार 670 नए केस
प्रदेश के 4 बड़े शहरों में 24 घंटे में 5 हजार 670 नए केस सामने आए हैं। 31 लोगों की मौत हुई है। इंदौर और भोपाल में लगातार तीसरे दिन 1800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। भोपाल में सबसे ज्यादा 9 मौतें सरकारी रिकॉर्ड (Official record) में दर्ज की गई हैं। इंदौर-जबलपुर में 7-7 मौतें हुई हैं, वहीं ग्वालियर में 1198 नए संक्रमित आए हैं। 8 ने जान गंवाई है।

प्रदेश में 72% मरीज होम आइसोलेशन में
प्रदेश के कुल एक्टिव मरीजों (Active patients) में से 72 फीसदी होम आइसोलेशन (Home isolation) और 28 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को 25 जिलों में जितने नए मरीज आए, उससे ज्यादा स्वस्थ होकर घर पहुंचे। इन जिलों में 2559 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए, जबकि 3512 स्वस्थ हुए। प्रदेश के निजी अस्पतालों में 53 हजार 163 बेड हैं, जिनमें से 71% भरे हुए हैं। इनमें 86% आॅक्सीजन बेड, 94% आईसीयू बेड और 44% सामान्य बेड भरे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button