वाह भारत! थॉमस कप के पहले मुकाबले में यूं रौंदा विरोधी को

भारत के लिए लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) ने यहां इम्पैक्ट एरिना (Impact Arena) में ग्रूप-सी का पहला मैच जीतकर जर्मनी के ख़िलाफ़ 1-0 की बढ़त हासिल की। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty ) की पुरुष युगल जोड़ी ने करीबी युगल मैच जीतकर बढ़त को 2-0 पर पहुंचा दिया।
इसके बाद, शीर्ष शटलर किदांबी श्रीकांत ( shuttler Kidambi Srikanth ) ने तीन गेम खेलकर भारत को 3-0 तक पहुंचाया, जिसके बाद एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला (MR Arjun and Dhruv Kapila) की युगल टीम, और एचएस प्रणय ने सीधे सेटों में अपनी जीत के साथ भारत को विजय दिलाई।
विश्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने शुरुआती मैच में मैक्स वीसकिर्चेन (Max Weisskirchen) पर 21-16, 21-13 से आसान जीत दर्ज की। सात्विक और चिराग ने जोंस राल्फ्टी जेनसेन और मार्विन सीडेल (Jones Ralfty Jansen and Marvin Seidel ) को 21-15, 10-21, 21-13 से हराया।
तीसरे मैच के पहले गेम में हारने के बाद, श्रीकांत ने काई हेंड्रिक शेफ़र ( Kai Hendrik Schafer) के खिलाफ करीब एक घंटे तक चले मैच में 18-21, 21-9, 21-11 से जीत दर्ज की।
चौथे गेम में, अर्जुन और ध्रुव की युगल टीम ने गीस और जान कॉलिन वोएलकर (Geiss and Jan Colin Voelker ) को 25-23, 21-15 से हराया। प्रणय एच एस ने भारत के दबदबे को जारी रखते हुए मैथियास किक्लिट्ज़ (Matthias Kicklitz) को 21-9, 21-9 से हराकर शुरुआती मुकाबले में जर्मनी पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया।
भारत का अगला मुकाबला कनाडा (Canada) के साथ है, जहां वह अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखना चाहेगा।