केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ का मामला: जानें दिल्ली हाईकोर्ट के सामने क्या बोली दिल्ली पुलिस

नयी दिल्ली। बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यहां उच्च न्यायालय को बताया कि उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कथित हमले पर स्वत: संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि बुधवार को भाजपा की युवा ईकाई ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर केजरीवाल की टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके आवास के बाहर कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी।
दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने कहा कि चिंताओं के समाधान के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री के आवास के साथ ही मुख्य सड़कों के आसपास लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज समेत सभी सबूत संरक्षित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है।
यह सुनवाई आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज की याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर रही है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला की पीठ ने दिल्ली पुलिस को जांच के बारे में स्थिति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपने का वक्त दिया। भारद्वाज ने वकील भारत गुप्ता की ओर से दायर की याचिका में विशेष जांच दल से कथित हमले की जांच के कराने का अनुरोध किया और दलील दी कि ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस की गुपचुप मिलीभगत से तोड़फोड़ की गयी।