तीर्थ नगरी को आज मिलेगी बड़ी सौगात: सीएम एकात्म धाम में करेंगे आदि गुरु की प्रतिमा का अनावरण, अद्वैत लोक का होगा भूमि-पूजन

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार सनातन संस्कृति के संरक्षण और धार्मिक केंद्रों के पुनरुत्थान पर विशेष ध्यान दे रही है। उज्जैन में श्री महाकाल लोक के बाद अब ओंकारेश्वर में एकात्मधाम बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एकात्म धाम में आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची बहुधातु से निर्मित एकात्मता की मूर्ति का अनावरण कर अद्वैत लोक का शिलान्यास करेंगे। सीएम ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर होने वाले विशेष कार्यक्रम शंडक्रावतरणम और ब्रम्होत्सव में सम्मलित होंगे।
शैव परंपरा नृतयों की दी जाएगी प्रस्तुति
तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम सुबह सुबह 10:30 बजे देश के प्रमुख साधु संतों के साथ मांधाता पर्वत पर शंडक्रावतरणम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। संतों के साथ वैदिक यज्ञ अनुष्ठान में आहुति देकर मूर्ति स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे। इस दौरान देशभर के शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान कलाकारों द्वारा आचार्य प्रवर्तित पंचायतन पूजा परंपरा की भारतीय प्रदर्शनकारी शैलियों में प्रस्तुति का अवलोकन करेंगे।
एकात्मता की मूर्ति के चरणों में सीएम अर्पित करेंगे पुष्पांजलि
मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे पूज्य संतों के साथ आचार्य शंकर को समर्पित एकात्मता की मूर्ति का अनावरण करेंगे और अद्वैत लोक का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करेंगे। 101 बटुकों द्वारा किए जा रहे हुए मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच मुख्यमंत्री एकात्मता की मूर्ति के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सिद्धवरकूट पर ब्रम्होत्सव कार्यक्रम में सीएम दोपहर 3 बजे आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकात्म न्यास द्वारा प्रकाशित एकात्म धाम और अद्वैत युवा जागरण शिविर आधारित पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इस अवसर पर आचार्य शंकर के स्रोतों पर एकाग्र शिवोरहम समवेत नृत्य की प्रस्तुति होगी। एकात्मता की यात्रा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।