विदेश

मुल्ला बरादर के नेतृत्व में तालिबान आज बनाएगा नई सरकार, मुल्ला उमर के बेटे को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (us Army) की वापसी के बाद संकट से जूझ रहे देश में आज तालिबान (Taliban) आज नई सरकार (new government) की घोषणा करेगा। मुल्ला बरादर की अगुवाई में बन रही इस सरकार में किसको-किसकों जगह मिलेगी और किसको-किसको नहीं मिलेगी यह अभी तक साफ नहीं पाया है। हालांकि तालिबान की सरकार का गठन कल शुक्रवार को ही होना था लेकिन किन्हीं कारण से एक दिन के लिए टाल दिया गया था। तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabiullah Mujahid) ने कहा कि नई सरकार के गठन की घोषणा आज हो जाएगी।

तालिबान के सूचना व संस्कृति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी मुफ्ती इनामुल्लाह सामंगानी (Mufti Inamullah Samangani) ने कहा कि सभी शीर्ष नेता काबुल पहुंच चुके हैं और नई सरकार का एलान करने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। मुल्ला बरादर के नेतृत्व में बन रही सरकार में तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब (Mulla Muhammad Yacob) व शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई (Sher Mohammad Abbas Stankzai) को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूत्रों ने बताया है कि सरकार के गठन को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है, और अब मंत्रिमंडल को लेकर कुछ आवश्यक बातचीत होनी बाकी है।





सैनिको और हथियारों के नियंत्रण को लेकर नहीं बन पा रही बात
तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब और सिराजुद्दीन हक्कानी के बीच सैनिकों और हथियारों के नियंत्रण को लेकर अनबन की खबरें हैं। खुफिया अधिकारियों के मुताबिक न्याय, धार्मिक मामलों और आंतरिक सुरक्षा विभागों को लेकर दोनों में मतभेद है।

हामिद करजई को मिल सकती है जगह
बरादर सरकार में बाकी नेताओं की क्या भूमिका होगी इस पर भी लगातार मंथन जारी है। देखना ये भी होगा कि क्या पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Former President Hamid Karzai) और पूर्व मुख्य कार्यकारी डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला (Former Chief Executive Dr Abdullah Abdullah) जैसे नेताओं को सरकार में शामिल किया जाता है या नहीं। इन दोनों नामों पर अभी पिक्चर साफ होनी बाकी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button