ताज़ा ख़बर

बदले में उतारू तालिबान: भारतीय मूल के नागरिक का काबुल से अपहरण, भागने में कामयाब रहे साथी

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की धरती पर एक बार फिर कब्जा करने के बाद तालिबान (Taliban) ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। अमेरिका (America) के शासन काल में अमेरिकी सेना (us Army) का साथ देने वाले अपने विरोधियों से अब एक-एक कर अपना पुराना हिसाब चुकता करने में जुट गया है। इसी क्रम में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) से बंदूक की नोंक के दम पर एक भारतीय नागरिक (Indian citizens) का उसकी दुकान से अपहरण कर लिया है। अब कयास यह लगाया जा रहा भारतीय नागरिक का अपहरण करने तालिबानी ही हो सकते हैं। इस घटना के बाद अब भारत सरकार से सपंर्क साधा गया है।

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक (Indian World Forum President Puneet Singh Chandok) ने बताया कि उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप करने को लेकर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, Government of India) से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अफगान हिंदू-सिख समुदाय (Afghan Hindu-Sikh Community) द्वारा जानकारी दी गई है कि अफगान मूल के एक भारतीय नागरिक बंसरी लाल अरेन्दे (Indian citizen Bansari Lal Arende) (50) को काबुल स्थित उसकी दुकान के पास से सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे अगवा कर लिया गया।





भारतीय नागरिक के साथी भागने में हुए कामयाब
अफगान मूल के भारतीय नागरिक बंसरी लाल अरेन्दे काबुल में कारोबार करते हैं। वह फार्मार्स्युटिकल उत्पादों (pharmaceutical products) के व्यवसायी हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनकी दुकान पर आए बंदूक की नोक पर उन्हें व उनके साथियों का अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बसंदी लाल अरेन्दे के सभी साथी भागने में कामयाब हो गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button