ताज़ा ख़बर

पंजशीर में कब्जे की खुशी में तालिबानी आतंकियों ने की हवाई फायरिंग, कई लोगों की गई जान

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिका का शासन (America’s rule) हटने के बाद तालिबान (Taliban) ने 20 साल बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया है। इस बीच उसने दावा किया है कि अब हमारा पंजशीर (Panjshir) में भी कब्जा हो गया है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पंजशीर प्रांत पर कब्जा के दावे के बाद तालिबानी आतंकी हवाई फायरिंग (Taliban terrorist air firing) कर जश्न मना रहे थे। इस हवाई फायरिंग में कई लोग मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।

तालिबानियों ने यह मानकर कि उन्होंने पंजशीर प्रांत पर नियंत्रण कर लिया है, तालिबान ने कथित तौर पर शुक्रवार की रात काबुल के अधिकांश हिस्सों में खुशी से गोलीबारी की। हालांकि, प्रतिरोध बलों (resistance forces) ने तालिबान के दावे का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है। तालिबान की गोलीबारी में घायल हुए अपने प्रियजनों को शुक्रवार देर रात कई लोग अस्पताल ले गए।





तालिबान की इस फायरिंग के बाद यहां के अस्पताल में लोग घायलों का इलाज कराने पहुंचे। इस दौरान अस्पतालों में आपरेशन थियेटर (operation theater) भरे नजर आए। लोगों का अस्पताल में जैसे तैसे इलाज किया गया। एक ऐसी भी तस्वीर सामने आई जहां आपरेशन रूम में जगह ना होने के चलते शख्स का इमरजेंसी रूम में ही आपरेशन किया गया।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पंजशीर प्रांत में अहमद मसूद (Ahmed Masood) और अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Former Vice President Amrulla Saleh) तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। शुरूआती कुछ दिनों तक तालिबान और मसूद के बीच बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल सका। इसके बाद, तालिबान ने पंजशीर पर कब्जा करने के लिए अपने लड़ाकों को भेज दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button