महाराष्ट्र की सियासत: शिवसेना बोली- पूरे पांच साल सीएम रहेंगे उद्धव, कांग्रेस ने कहा-अकेले लड़ेंगे चुनाव

ताजा खबर: मुंबई। दिल्ली में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) की बैठक के बाद शिवसेना (Shivsena) ने कहा कि उद्धव ठाकरे ही पूरे पांच साल तक CM रहेंगे तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पडोले (Nana Padole) ने स्थानीय चुनाव से लेकर लोकसभा तक का चुनाव अकेले लड़ने की कर रहे बात।
इन सबके बीच कहा जा रहा है महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। जहां shivsena-NCP एक साथ चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं तो वहीं कांग्रेस (Congress) अपने इन दोनों सहयोगी दलों से सहमत नहीं दिखाई देती। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अगला चुनाव अकेले लड़ेगी। इससे पहले मुंबई कांग्रेस (Mumbai Congress) के नेता भी अगले वर्ष की शुरूआत में होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव ()mumbai municipal elections को लेकर ऐसा ही बयान दे चुके हैं। यदि कांग्रेस अपने इसी रुख पर कायम रही तो तीन दलों की महाविकास अघाड़ी बनाकर महाराष्ट्र में भाजपा को टक्कर देने की शरद पवार की योजना धूल में मिल सकती है।
कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं, उनकी पार्टी का सीएम हो
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अमरावती में कहा, ”मैं राज्य का कांग्रेस चीफ हूं। इसलिए अपनी पार्टी के विचार भी मैं ही रखूंगा। किसी दूसरी पार्टी का कोई नेता कांग्रेस के विचार नहीं रखेगा। मुझे नहीं पता कि शरद पवार ने क्या कहा, लेकिन कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में अगले सभी स्थानीय निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा चुनावों में पार्टी अकेले ही लड़ेगी।” इतना ही नहीं नाना पटोले ने कहा, कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का बनना चाहिए। कार्यकर्ताओं के मन की बात सबके सामने रखना मेरी जिम्मेदारी है।