सियासत: दिल्ली पहुंचे उद्धव ने पहले पवार से की गुफ्तगू, अब पीएम से करेंगे मुलाकात

ताजा खबर: मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने से दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar) से मिलने उनके निवास पर गए। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे से अधिक बातचीत हुई। बातचीत किन मुद्दो पर हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे अब PM मोदी से मुलाकात करेंगे। पीएम से मुलाकात के दौरान उद्धव मराठा आरक्षण, ओबीसी आरक्षण और चक्रवाती तूफान से राहत को लेकर चर्चा करेंगे, जिसकी जानकारी राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dileep valase Patil) ने स्वयं दी थी।
इस प्रस्तावित बैठक से एक महीने से भी अधिक समय पहले उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने महाराष्ट्र में नौकरियों एवं शिक्षा में मराठा समुदाय (Maratha community) के लोगों को आरक्षण देने से संबंधित 2018 का आरक्षण कानून खारिज कर दिया था। वालसे पाटिल ने संवाददताओं से कहा कि PM के साथ बैठक के दौरान ठाकरे मराठा आरक्षण, चक्रवात ताउते राहत उपायों के लिए वित्तीय सहायता, GSTरिफंड जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ऐसे दिन भर की इस दिल्ली यात्रा के दौरान ठाकरे के साथ रहेंगे। चव्हाण मराठा आरक्षण (Maratha Reservation) पर मंत्रिमंडल की उपसमिति के प्रमुख हैं। इस बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार शाम को ठाकरे से मुलाकात की। पिछले एक पखवाड़े में पवार की ठाकरे के साथ यह दूसरी बैठक है।