ताज़ा ख़बर

चिराग का बड़ा कदम: बागियों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

ताजा खबर: पटना। बिहार (Bihar) की राजनीति (Politics) पिछले दो दिनों से गरमाई हुई है। सांसदों (MPs) के बगावत के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं बगावत कर रहे नेताओं के खिलाफ चिराग समर्थकों (Chirag supporters) का गुस्सा फूट गया है। नाराज समर्थकों ने पार्टी कार्यालय (office party) के बाहर पशुपति समेत सभी बागियों के पोस्टरों पर कालिख (soot on posters) पोतकर अपना विरोध भी जताया।

जानकारी के मुताबिक, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी बागी सांसदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (national executive) की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके मुताबिक, पशुपति पारस, प्रिंस राज, वीणा देवी, महबूब अली कैसर और चंदन सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोपी पाया गया। ऐसे में इन सभी को पार्टी की सक्रिय सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। इस फैसले के बाद पांचों सांसद पार्टी में किसी भी तरह के फैसले लेने के अधिकारी नहीं होंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button