भाजपा में जाते ही कांग्रेस पर हमलावर हुए प्रसाद: कहा- वहां हमारी ऊर्जा हो रही थी व्यर्थ

ताजा खबर: नई दिल्ली। यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सूबे की सियासत में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी ने कल यूपीए सरकार (UPA Government) में मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को अपने पाले में ले लिया है। इन सबके बीच जितिन प्रसाद ने बातचीत में कहा कि BJP में जाने का फैसला कोई त्वरित फैसला नहीं है, बल्कि लंबे वक्त और सोच-विचार के बाद लिया गया फैसला है। उन्होंने कांग्रेस पर इसारा करते हुए कहा कि अगर किसी दल में रहकर हम जनता की सेवा नहीं कर पाते हैं तो फिर ऐसे फैसले लेने पड़ जाते हैं। भाजपा की तारीफ करते हुए प्रसाद ने कहा यह पार्टी देशहित और आने वाली युवा पीढ़ी के हित में काम कर रही है इसलिए मैंने भाजपा के साथ जुड़ने का फैसला लिया, और मैं भाजपा में कोई डील करके नहीं आया हूं
जितिन प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए यह पार्टी अब जनता से दूर हो गई है और वह जनता की भावनाओं के अनुरुप काम नहीं कर पा रही है। हमारी ऊर्जा व्यर्थ हो रही है, हम चुनाव लड़े लेकिन हार गए क्योंकि लोगों में PM मोदी के लिए भावना है। जितिन प्रसाद ने कहा कि जिस प्रदेश से मैं आता हूं, वहां Congress का कोई महत्व नहीं है। BJP नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि राजनीति में होते वक्त देश के बारे में भी सोचना होता है, देश की सुरक्षा और देशहित में अभी भाजपा ही काम कर रही है।
कांग्रेस लीडरशिप को बदलने की जरूरत
क्या कांग्रेस में लीडरशिप (Leadership) में बदलाव की जरूरत है, इस सवाल पर जितिन ने कहा कि अब मैं बीजेपी का सदस्य हूं, ऐसे में वहां क्या होना है वो ही तय करेंगे। पिछले 6-7 साल में कांग्रेस में लगातार गिरावट हुई है, मैंने कई बार अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। कांग्रेस दिशाहीन हो गई है।
जितिन ने कहा कि कांग्रेस को छोड़ने का फैसला मुश्किल था, क्योंकि तीन पीढ़ियों का जुड़ाव रहा है। क्या कांग्रेस के अन्य युवा नेता भी बीजेपी में आएंगे, इस सवाल पर जितिन ने कहा कि ये वही बता पाएंगे। क्या जितिन केंद्र की राजनीति में रहेंगे या फिर राज्य की राजनीति में रहेंगे, इस पर जितिन ने कहा कि वह कोई डील करके नहीं आए हैं, बल्कि आगे की राजनीति उनकी अब बीजेपी के साथ ही रहेगी। जो काम दिया जाएगा, वह करेंगे।