
ताजा खबर: नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की बढ़ते दामों से आम आदमी की कमर टूटती जा रही है। जून महीने के छह दिनों में तेल कंपनियों (oil companies) ने आज तीसरी बार petrol-diesel के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। घरेलू बाजार (domestic market) में डीजल का रेट 29 पैसे प्रति लीटर जबकि पेट्रोल का दाम 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। दिल्ली (Delhi) के बाजार में आज पेट्रोल 95.03 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 85.95 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। देश में स्थिति यह है कि कई जिलों में पेट्रोल के भाव 100 रुपए के पार पहुंच गया है।
मप्र के सभी जिलों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल
देश के प्रमुख राज्यों के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपए पर पहुंचा गया है। वहीं तेलंगाना में भी कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपए लीटर के पार निकल गया है। इस साल की बात करें तो 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 पर था, जो अब 95.03 और 85.95 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 5 महीने से भी कम में पेट्रोल 11.06 और डीजल 11.83 रुपए महंगा हुआ है।
रविवार को स्थिर थे दाम
सरकारी तेल कंपनियों (oil companies) ने एक दिन पहले रविवार यानी 5 जून को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं किया था। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। 04 जून को पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। वहीं, इससे पहले गुरुवार और बुधवार को भी ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
हर दिन अपडेट होती हैं कीमतें
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल (crude oil) की कीमतों के आधार पर हर दिन अपडेट की जाती हैं। इसके बाद तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन आयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) समेत अन्य तेल कंपनियां विभिन्न शहरों के लिए रोजाना पेट्रोल और डीजल का दाम अपडेट करती हैं।