अन्य खबरें

बंगाल में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद शाह से मिले अधिकारी, पीएम से भी कर सकते हैं मुलाकात

ताजा खबर: नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पटखनी देने वाले  भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नेता बनने के बाद शाह से अधिकारी की यह पहली मुलाकात थी। गृहमंत्री शाह से मिलने के बाद शुभेंदु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात करेंगे।

सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि शुभेंदु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मुलाकात कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट (Nandigram seat) पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी।





गौरतलब है कि मोदी और ममता के बीच चक्रवाती तूफान यास (cyclonic storm yas) के कारण हुए नुकसान की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में अधिकारी की मौजूदगी से तृणमूल नेता नाराज हो गईं थी। इसके कुछ दिनों बाद ही अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी उक्त बैठक में देर से पहुंची थीं और चक्रवात के नुकसान संबंधी रिपोर्ट देकर वहां से चली गई थीं।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें