बंगाल में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद शाह से मिले अधिकारी, पीएम से भी कर सकते हैं मुलाकात

ताजा खबर: नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पटखनी देने वाले भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में विपक्ष का नेता बनने के बाद शाह से अधिकारी की यह पहली मुलाकात थी। गृहमंत्री शाह से मिलने के बाद शुभेंदु भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मुलाकात करेंगे।
सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि शुभेंदु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी मुलाकात कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल में इस साल मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट (Nandigram seat) पर अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक कड़े मुकाबले में मात दी थी।
गौरतलब है कि मोदी और ममता के बीच चक्रवाती तूफान यास (cyclonic storm yas) के कारण हुए नुकसान की समीक्षा को लेकर हुई बैठक में अधिकारी की मौजूदगी से तृणमूल नेता नाराज हो गईं थी। इसके कुछ दिनों बाद ही अधिकारी भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, ममता बनर्जी उक्त बैठक में देर से पहुंची थीं और चक्रवात के नुकसान संबंधी रिपोर्ट देकर वहां से चली गई थीं।