ताज़ा ख़बर

देश में बना मौतों का नया रिकॉर्ड: एक दिन में सर्वाधिक 6148 लोगों की जान गई

ताजा खबर: नई दिल्ली। भारत में कोरोना महमारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) का प्रकोप भले ही कम होता जा रहा है लेकिन मौतों के आंकड़ों (death statistics) ने एक बार फिर डरा दिया है। देश में पूरे कोरोना काल (Corona Time) में अब तक आज हुईं मौतों से नया रिकॉर्ड बन गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (corona infection) से देश में सर्वाधिक 6148 लोगों की जान गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि लगातार तीसरे दिन संक्रमित मरीज एक लाख से कम रहे। बीते एक दिन में 94,052 नए मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 1 लाख 48 हजार 951 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को चले गए हैं।

मौत के आंकड़ों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के पीछे की वजह है- बिहार (Bihar) में बीते दिन कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों का अपडेट किया जाना। राज्य में 7 जून तक मौत का कुल आंकड़ा 5,458 बताया जा रहा था, जो अब बढ़कर 9,429 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते दिन मौत के आंकड़ों में 3,951 मौतें जोड़ी गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 94,052 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों (positive cases) की संख्या 2,91,83,121 हुई और एक दिन में 6,148 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,59,676 हो गई है। 1,51,367 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,76,55,493 हुई। देश में सक्रिय मामलों (active cases) की कुल संख्या 11,67,952 है।





बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में हेरा-फेरी
बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Sarkar) माना है कि कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में भारी गड़बड़ी हुई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को बताया कि अब तक मौतों का जो आंकड़ा 5424 बताया गया था, वो गलत है जबकि असली आंकड़ा 9375 (7 जून तक) है।

बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस (corona virus) से मौतों के 3900 पुराने मामलों को राष्ट्रीय आंकड़ों में जोड़ा गया है। अगर बिहार के मौत के आंकड़ों को दैनिक मौत के आंकड़ों में से हटा दिया जाए, तो राष्ट्रीय स्तर पर बीते 24 घंटे में 2248 मरीजों की मौत हुई है। सरकारी जांच में पता चला कि जिलों से मृतकों की, जो संख्या भेजी जा रही थी, उसमें बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी की गई। जिलों ने मृतकों की सही संख्या भेजी ही नहीं। लिहाजा, गलत आकंड़े जारी किए गए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button