PM ने कहा कि हमारे भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के इस दौर में कोरोना किट (Corona kit) बनाकर भारत को आत्मनिर्भर भारत (self reliant india) बनाया, वे बधाई के पात्र हैं। PM ने आगे कहा कि कोरोना महामारी सदी की सबसे बड़ी चुनौती रही है।
ताजा खबर: नई दिल्ली। सीएसआईआर (CSIR) की सालाना बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने हिस्सा लिया। देश की जनता को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि हमारे भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के इस दौर में कोरोना किट (Corona kit) बनाकर भारत को आत्मनिर्भर भारत (self reliant india) बनाया, वे बधाई के पात्र हैं। PM ने आगे कहा कि कोरोना महामारी सदी की सबसे बड़ी चुनौती रही है। इतिहास गवाह है कि जब कभी धरती पर संकट आया है तो scientists ने बेहतर भविष्य के लिए अच्छे रास्ते तैयार किए हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीती शताब्दी का अनुभव है कि जब पहले कोई खोज दुनिया के दूसरे देशों में होती थी तो भारत को उसके लिए कई-कई साल का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन आज हमारे देश के वैज्ञानिक दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, उतनी ही तेज गति से काम कर रहे हैं।
पीएम ने आगे कहा कि हमारी इस संस्था ने देश को कितनी ही प्रतिभाएं दी हैं, कितने ही वैज्ञानिक दिए हैं। शांतिस्वरूप भटनागर ()Shanti Swarup Bhatnagar जैसे महान वैज्ञानिक ने इस संस्था को नेतृत्व दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आज भारत सस्टेनेबल डेवलेपमेंट (Bharat Sustainable Development) और क्लीन एनर्जी (clean energy) के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। आज हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटेलाइट्स तक, दूसरे देशों के विकास को भी गति दे रहे हैं, दुनिया के विकास में प्रमुख इंजन की भूमिका निभा रहे हैं।