स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा: सुरक्षित कोविन डेटा, हैकिंग की खबरों को बताया आधारहीन

ताजा खबर: नई दिल्ली। केन्द्र सरकार (central government) ने उन खबरों और दावों को गलत और आधारहीन बताया है जिसमें दावा किया था कि कोविन दस्तावेजों (covin documents) को हैक करने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने कहा कि Cowin केवल वैक्सीनेशन डेटा (vaccination data) इकट्ठा करता है, जो कि बेहद सुरक्षित है। दरअसल एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि हैकर्स के एक ग्रुप ने समूह ने कोविन पर 150 मिलियन यूजर्स के डेटाबेस को खंगाला था और डेटा को बेचने के लिए तैयार कर लिया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEIT) की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (emergency response Team) इस दावे की जांच कर रही है। Cowin पर फीड डेटा सर्वर (data server) के बाहर किसी भी यूनिट के साथ शेयर नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कोविन प्लेटफॉर्म के हैक होने की कुछ निराधार मीडिया रिपोर्टें आई हैं। प्रथम दृष्टया, ये रिपोर्ट फर्जी प्रतीत होती हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्पॉवर्ड ग्रुप आन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (Empowered Group on Vaccine Administration) इस मामले की जांच कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम से करवा रहे हैं।
EGVAC के चेयरमैन डॉ आरएस शर्मा (Dr RS Sharma) ने साफ किया है कि डेटा लीक होने का दावा गलत है। कोविन पर यूजर्स का गोपनीय डेटा किसी से भी शेयर नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान Cowin सिस्टम की कथित हैकिंग के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचार की ओर आकर्षित किया गया है। इस संबंध में, हम यह बताना चाहते हैं कि कोविन सभी टीकाकरण डेटा को एक सुरक्षित डिजिटल एनवायरमेंट में स्टोर करता है। कोविन पर उपलब्ध डेटा साझा नहीं किया जाता है।
‘कोविन को हैक नहीं किया जा सकता’
बीते मई में, केंद्रीय मंत्रालय ने कोविन के बारे में कहा था कि कोविन प्लेटफॉर्म को हैक नहीं किया जा सकता। केंद्र सरकार ने यह बयान तब दिया था कि पोर्टल पर वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन संबंधी दिक्कतें आ रहीं थीं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बस्टिंग मिथ्स आफ वैक्सीनेशन (Busting Myths of Vaccination) के नाम से जारी एक प्रेस Note में कहा था कि कोविनको हैक नहीं किया जा सकता है। यह OTP (वन टाइम पासवर्ड) और कैप्चा सेटिंग से सिक्योर है।