ताज़ा ख़बर

हेमा का अजीबो गरीब दावा: कहा- कोरोना से बचाव में मददगार हवन, घर में नहीं होगा क्लेश

ताजा खबर: मथुरा। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचने के लिए नए-नए सुझाव दिए जा रहे हैं। कहीं हनुमान चालीसा का पाठ (recitation of hanuman chalisa) कराया जा रहा है तो कहीं हवन करने की सलाह दी जा रही है। वहीं अब पर्यावरण दिवस (environment Day) के अवसर आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने दावा किया कि घी, नीम के पत्ते और लोहबान का हवन करने से कोरोना के प्रकोप से बचा जा सकता है और गृह क्लेश (home tribulation) से भी नहीं होगा।

इस दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि ‘यह हवन मैं पिछले 1 साल से कर रही हूं जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है। सुबह और शाम यह हवन में करती हूं। इसमें घी है, नीम के पत्ते हैं जिससे पूरा वातावरण अच्छा रहता है।’ उन्होंने कहा कि इससे पूरा वातावरण शुद्ध होता है। इसमें राई, लोहबान भी होता है। यह बीमारियों को रोकने में मददगार होता है। उन्होंने कहा कि आप भी हवन करें।





उन्होंने यह भी बताया कि Corona और किसी भी अन्य तरह की बीमारी से यह बचाता है। यहां तक की गृह क्लेश होने से भी बचाता है। सांसद हेमा ने यहां तक दावा किया कि हवन करने से कोरोना से भी बचा जा सकता है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Gmail पर सिग्नेचर क्यों करते हैं सेट? आप भी जानिए श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए