पायलट खेमे के विधायक का बड़ा आरोप: कहा- विधायकों के फोन टेप करा रही गहलोत सरकार

ताजा खबर : जयपुर। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में पिछले एक साल से जारी सियासी संकट (political crisis) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी हाईकमान (party high command) प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की अभी तक नाराजगी दूर नहीं कर पाया है। इस बीच पायटल खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Vedprakash Solanki) ने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार पायलट गुट के सभी विधायकों के फोन टैप (phone tap) करा रही है। इतना ही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि acb trap की कार्रवाई की भी धमकी दी जा रही है। इन आरोपों के बाद राज्य में सियासी संकट गहराता ही जा रहा है।
सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, ”हमारे दो-तीन विधायकों ने मुझसे कहा है कि उनके phone tapहो रहे हैं। उनकी जासूसी कराई जा रही है। CID के लोग हमारे विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। अफसर आकर हमें कह रहे हैं कि आपको ट्रैप करवा दिया जाएगा। कई अफसरों ने हमारे विधायकों से आकर कहा है कि उन्हें ACB ट्रैप का डर दिखाकर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही हैं।”
सोलंकी ने कहा कि फोन टैपिंग को लेकर कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी शिकायत की है। इस मामले के सामने आने के बाद विधायकों में दहशत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ये सब ठीक नहीं है। गहलोत सरकार के ऊपर विधायकों की जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सब विधायकों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, जो सही नहीं है।