ताज़ा ख़बर

पायलट खेमे के विधायक का बड़ा आरोप: कहा- विधायकों के फोन टेप करा रही गहलोत सरकार

ताजा खबर : जयपुर। राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में पिछले एक साल से जारी सियासी संकट (political crisis) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी हाईकमान (party high command) प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) की अभी तक नाराजगी दूर नहीं कर पाया है। इस बीच पायटल खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी (Vedprakash Solanki) ने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि सरकार पायलट गुट के सभी विधायकों के फोन टैप (phone tap) करा रही है। इतना ही नहीं विधायक ने यह भी कहा कि acb trap की कार्रवाई की भी धमकी दी जा रही है। इन आरोपों के बाद राज्य में सियासी संकट गहराता ही जा रहा है।





सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा, ”हमारे दो-तीन विधायकों ने मुझसे कहा है कि उनके phone tapहो रहे हैं। उनकी जासूसी कराई जा रही है। CID के लोग हमारे विधायकों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं। अफसर आकर हमें कह रहे हैं कि आपको ट्रैप करवा दिया जाएगा। कई अफसरों ने हमारे विधायकों से आकर कहा है कि उन्हें ACB ट्रैप का डर दिखाकर बदनाम करने की धमकियां दी जा रही हैं।”

सोलंकी ने कहा कि फोन टैपिंग को लेकर कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी शिकायत की है। इस मामले के सामने आने के बाद विधायकों में दहशत है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ये सब ठीक नहीं है। गहलोत सरकार के ऊपर विधायकों की जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सब विधायकों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, जो सही नहीं है।

WebKhabar

2009 से लगातार जारी समाचार पोर्टल webkhabar.com अपनी विशिष्ट तथ्यात्मक खबरों और विश्लेषण के लिए अपने पाठकों के बीच जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
श्वेता तिवारी की बेटी का फिर दिखा हसीन अंदाज, आप भी देखकर हो जाएंगे हैरान बी टाउन की इन एक्ट्रेस ने शादी के बाद आखिर क्यों नहीं बदला सरनेम? मोदी सरकार की इन योजनाओं से आम लोगों को हुआ सीधा लाभ! IIFA 2023 में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे ये पॉपुलर सितारे, देखिए शनि का चंद्रमा अंतरिक्ष में छोड़ रहा पानी, देखें तस्वीरें