ताज़ा ख़बर

देश में कोरोना: 88 दिन बाद देश में मिले सबसे कम मरीज, रिकवरी रेट 96.36 पर पहुंचा

ताजा खबर: नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona) का कहर लगातार कम होता जा रहा है। घटती मरीजों की संख्या (number of patients) के साथ ठीक भी ज्यादा होने लगे हैं। यह लगातार आज छठवां दिन है जब 70000 हजार से कम मामले मिले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक आज देश में पिछले 24 घंटे में 53,256 नए में मरीज मिले हैं। यह 88 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी अब तेजी से गिरावट आती जा रही है। एक दिन में 1,422 लोगों ने दम तोड़ा हैं। राहत की बात यह है कि इस दौरान 78,190 मरीज हॉस्पिटल से ठीक होकर अपने घरों को चले गए हैं। देश में रिकवरी रेट (recovery rate) बढ़कर 96.36 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) 3.83 फीसदी है।

अब तक 39 करोड़ टेस्ट, वैक्सीनेशन 28 करोड़ पार
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस (corona virus) के लिए 13,88,699 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,24,07,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,39,996 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन (vaccination) का आंकड़ा 28,00,36,898 हो गया।





कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 2,99,35,221
कुल मौतों की संख्या- 3,88,135
कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या- 2,88,44,199
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 7,02,887

18+ को आज से फ्री में लगेगी वैक्सीन
आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन (free vaccine) लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 7 जून को इसका ऐलान किया था. सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन के लिए पैसे नहीं लगेंगे। हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के लिए आपको पैसे देने होंगे। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में अलग-अलग वैक्सीन की अलग-अलग कीमत होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्राइवेट हॉस्पिटल में कोवीशील्ड 780 रुपए में मिलेगी। इसके अलावा कोवैक्सिन के लिए 1410 रुपये और स्पुतनिक-वी के लिए 1145 रुपए चुकाने होंगे। ये वैक्सीन के एक डोज की कीमत है।

कोविन पोर्टल (covin portal) में कोई बदलाव नहीं आया है। हालांकि सरकार ने गाइडलाइन में कहा है कि हर वैक्सीनेशन सेंटर पर आन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जाएगी। I CMR के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,88,699 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,24,07,782 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button