देश में कोरोना: संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी, पर मौतें बढ़ा रहीं टेंशन

ताजा खबर: नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी (Corona Pandecmi) की दूसरी लहर (Second Wave) से निजात मिलने लगी है। पिछले गई दिनों से संक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है, लेकिन मरने वालों की संख्या में कोई बड़ा बदलाव नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1.21 लाख मरीज मिले हैं। वहीं इस दोरान 3300 से अधिक संक्रमित मरीजों की जान गई है। संक्रमित मरीजों के आज जो आंकड़े आए हैं वह पिछले 2 महीने में सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) की तुलना में रिकवरी रेट (recovery rate) अधिक होने की वजह से कोरोना के एक्टिव मामलों का ग्राफ घटता जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,21,476
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 3,382
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,86,93,835
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,67,87,130
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,44,101
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन घटते जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण की दैनिक दर करीब 6 प्रतिशत है, जबकि कोरोना संक्रमण (corona infection) से स्वस्थ होने की दर भी 93 प्रतिशत से ऊपर है।
दिल्ली में कोरोना केस में मामूली उछाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में मामूली उछाल आया। कोरोना के नए केस 487 से बढ़कर 523 दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.68 प्रतिशत रही। वहीं, दिल्ली में 50 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24,497 हो गई है है। बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को Covid-19के 487 नए मामले आए थे और करीब ढाई महीने में सबसे कम 45 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।
सीरम इंस्टीट्यूट को मिली स्पुतनिक वैक्सीन बनाने की इजाजत
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देश में वैक्सीन उत्पादन पर काम तेजी से पर चल रहा है। इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India) ने ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (Drug Controller General of India) से भारत में रूसी वैक्सीन यानी स्पुतनिक-वी बनाने के लिए परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगी। जिस पर डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के निर्माण के लिए सीरम को मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई ने स्पुतनिक-वी के एग्जामिनेशन, टेस्ट और एनालिसिस के साथ निर्माण की इजाजत दी है।