ताज़ा ख़बर

कोरोना कंट्रोल: तीन महीने बाद आज मिले 42,640 नए मरीज, 81,839 ने संक्रमण को हराया

ताजा खबर: नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की दूसरी लहर (Second Wave) की तेज गति अब काफी कमजोर पड़ गई है। आज तीन महीने बाद देश में सबसे कम मरीज मिले हैं और यह आंकड़ा 50000 से नीचे आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक बीते एक दिन में 42,640 नए संक्रमण से पीड़ित मरीज मिले हैं। जबकि नए मरीजों से डबल 81,839 के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी कर गई है। इस दौरान 1167 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं बुरी खबर यह है कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variants) ने महाराष्ट्र (Maharshtra) में भी दस्तक दे दी है, जिसके कारण टेंशन बढ़ गई है।

देश में आज मिले मामलों के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों (positive cases) की संख्या 2,99,77,861 हो गई है। साथ ही कुल मौतों की संख्या भी 3.89 लाख के पार हो गई है। जबकि देश में Corona के कुल 2,89,26,038 मरीज अभी तक स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस (corona virus) के 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में अब तक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 496 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,91,171 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9,69,212 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में 8564 मरीज उपचाराधीन हैं। वायरस से संक्रमित 13,395 लोगों की मौत हुई है।





हरियाणा में 29 लोगों की मौत
हरियाणा (Hariyana) में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए। सोमवार को महामारी से हुई मौत के बाद इस जानलेवा बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 9,275 हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,67,580 पर पहुंच गई है। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,337 है। अब तक राज्य में 7,55,968 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

असम में नहीं थम रही रफ्तार
असम में सोमवार को 2,805 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में Covid-19 के कुल मामले बढ़कर 4,85,310 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण 35 और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,243 हो गई। असम में संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य में अब 31,278 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,48,442 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। रोगियों में ठीक होने की दर 92.40 प्रतिशत है।

यूपी में कोरोना से 46 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश (UP) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के कारण 46 और लोगों की मौत हो गई तथा 213 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22224 हो गई है। प्रदेश में इस वक्त 4163 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 1704476 लोग कोविड-19 से पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 1678089 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button