ताज़ा ख़बर

कोविशील्ड की दोनों डोज में 12-16 हफ्ते के अंतराल का एस्ट्राजेनेका ने किया समर्थन, कहा-देती है ज्यादा सुरक्षा

ताजा खबर: नई दिल्ली। एस्ट्राजेनेका (astraZeneca) के मुख्य खोजकर्ता ने कोविशील्ड (Cowishield) की दो डोज के बीच अंतराल को बढ़ाकर 12-16 हफ्ते किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पहली डोज (first dose) लेने के दूसरे और तीसरे महीने यह ज्यादा सुरक्षा प्रदान करती है। एक वेबसाइट के साथ बातचीत में प्रोफेसर एंर्ड्यू पोलार्ड (Professor Andrew Pollard) ने कहा कि ब्रिटेन और भारत की टीकाकरण नीति (vaccination policy) की तुलना नहीं की जानी चाहिए। भारत के मौजूदा हालात के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके की कम से कम एक डोज देने की नीति सही है। भारत में लगाई जा रही कोविश्लीड वैक्सीन (covislide vaccine) एस्ट्राजेनेका और आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) ने ही विकसित की है।





ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा तय होना जरूरी
ब्रिटेन के आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) में बाल चिकित्सा संक्रमण और प्रतिरक्षा के प्रोफेसर और आक्सफोर्ड वैक्सीन समूह के निदेशक पोलार्ड ने कहा कि एस्ट्राजेनेका एक खुराक वाले टीके पर काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि टीके की कमी को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों के लिए सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित करना ज्यादा बेहतर है और भारत के दृष्टिकोण में कम संख्या में लोगों के लिए बेहतर स्तर की सुरक्षा प्रदान करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा तय हो यह जरूरी है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button