तमिलनाडु में नए-नए तरीके अपना रहे नेताजी: कोई धो रहा लोगों के कपड़े, तो कोई बना रहा डोसा, कार्यकर्ता भी नहीं पीछे

चेन्नई। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव हैं। 6 अप्रैल को यहां वोटिंग होनी है। वोटर का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए नेता नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। कोई लोगों के कपड़े धो रहा है तो कोई डोसा बनाकर खिला रहा है। ऐसा नहीं कि वोट के लिए नेताजी ही अनोखे तरीके अपना रहे हैं। कार्यकर्ता भी अपने-अपने तरीके से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
इन तरीकों से लोग भी बड़े खुश हैं। प्रचार के दौरान ही सही, नेता सेवा करते तो दिख रहे हैं। ऐसा नहीं कि किसी एक पार्टी के नेता ही ऐसा कर रहे हैं। राज्य की दोनों बड़ी पार्टियों डीएमके और एआईएडीएमके के नेता इस तरह जनता को लुभाने में जुटे हैं। एआईएडीएमके के कार्यकर्ता बालों पर पार्टी का चुनाव चिह्न बनवा रहे हैं। आरएसपुरम में एआईएडीएमके नेता के समर्थन में एक कार्यकर्ता ने सिर नीचे और पैर ऊपर कर कार भी खींचकर दिखाई।
एआईएडीएमके के उम्मीदवार ने कपड़े धोए
लोगों के कपड़े धो रहे ये भी नेताजी हैं। नाम है थंगा कातिरवन। ये अम्मा कही जाने वालीं जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके से हैं। नागापट्टिनम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन ये कपड़े क्यों धो रहे हैं। तो बता दें, कि यह इनके चुनाव प्रचार का तरीका है। पीछे समर्थक नारे लगा रहे हैं और जिनके कपड़े धुल रहे हैं। उनके मन का अंदाजा तो आप ही लगाइए।
डीएमके नेता ने बनाया डोसा
ये जो डोसा बना रहे हैं, डीएमके के नेता हैं। नाम है प्रभाकर राजा। विरुगंबक्कम सीट से मैदान में हैं। प्रचार के दौरान प्रभाकर राजा ने 23 मार्च को लोगों को डोसा बनाकर खिलाया। लोगों ने भी खूब स्वाद लिया। हालांकि यह स्वाद वोटिंग तक याद रहेगा। इसकी गारंटी नहीं है।