ताज़ा ख़बर

दिल्ली हिंसा की जांच कर रहे न्यायाधीश को पुलिस की आलोचना करना पड़ा भारी, हुआ तबादला

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में पिछले साल हुए दंगों की जांच (riot investigation) कर रहे निचली अदालत के न्यायाधीश विनोद यादव (Judge Vinod Yadav) का तबादला कर दिया गया है। न्यायाधीश ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आलोचना के दौरान यह टिप्पणी भी की थी कि उचित जांच नहीं करने से लोकतंत्र के प्रहरी (guardians of democracy) को पीड़ा पहुंचेगी। उनका ट्रांसफर राउज एवेन्यू अदालत (Rouse Avenue Court) में विशेष न्यायाधीश के रूप में किया गया है। वहीं सीबीआई जज विरेंद्र भट्ट (CBI Judge Virendra Bhatt) को अब कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) में ट्रांसफर किया गया है वह दिल्ली दंगों से जुड़े केसों की सुनवाई करेंगे।

स्थानांतरित किए गए न्यायाधीशों के नामों की जानकारी देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, माननीय मुख्य न्यायाधीश और इस अदालत के माननीय न्यायाधीशों ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा में तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित पदस्थापन/स्थानान्तरण किए हैं। इसके अलावा संदीप यादव जो कि साकेत के फैमिली कोर्ट के जज थे। उनको साकेत साउथ में अरख (बिजली) में ट्रांसफर किया गया है। वहीं संजीव कुमार सिंह को अरख (बिजली) से साकेत फैमिली कोर्ट का जज बनाया गया है।





महापंजीयक मनोज जैन (Registrar General Manoj Jain) के हस्ताक्षर वाले सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि जिन न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा रहा है, उन्हें प्रभार सौंपने से पहले उन मामलों को अधिसूचित करने का निर्देश दिया गया है जिनमें उन्होंने अपने निर्णय या आदेश सुरक्षित रखे हैं। बता दें कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में 23 फरवरी 20202 को हिंसा हुई थी। इस हिंसा में 50 से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हो गए थे। जबकि कई घरों को आग लगा दी गई थी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button