मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार ने देर रात की प्रशासनिक सर्जरी, 20 आईएएस अफसरों को भेजा यहां से वहां

भोपाल। मप्र सरकार (MP Government) ने कल देर रात 20 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश (Transfer order of 20 IAS officers) जारी कर दिए हैं। इस सूची में दो प्रमुख सचिव समेत कई उप सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं। जिन आईएएस अधिकारियों (IAS officers) को बदला किया गया है उनमें वित्त और ऊर्जा विभाग से जुड़े हुए अधिकारी भी शामिल है। यह माना जा रहा है कि बिजली संकट (power crisis) को लेकर ऊर्जा विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है। इस सूची में सबसे अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) के सचिव एम सेलवेंद्रम (Secretary M Selvandrum) को पंजीयन महानिरीक्षक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं प्रमुख सचिव अमित राठौर वित्त से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गुलशन बामरा (Gulshan Bawra) को वित्त विभाग से हटाकर खेल व युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सरकार की खराब वित्तीय स्थिति को लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।स्वास्थ्य विभाग के सचिव आकाश त्रिपाठी (Akash Tripathi) से पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। यह जिम्मेदारी अब विवेक पोरवाल (Vivek Porwal) को दी गई है। पोरवाल MSME विभाग में सचिव हैं। बताया जाता है कि पोरवाल ने अध्ययन अवकाश का आदेवन दिया है।




मध्य प्रदेश में 31 जुलाई तक तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया था। जिसे बढ़ाकर पहले 15 अगस्त और फिर 31 अगस्त कर दिया गया था। आईएएस अधिकारियों के अलावा गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, जेल समेत कई और विभागों में तबादलों की सूची देर रात तक जारी होती रही।

20 आईएएस अधिकारियों का तबादला
वित्त और ऊर्जा विभाग के बड़े अधिकारी हटाये गए
पीएस वित्त और पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी बदले गए
अमित राठौर – प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग होंगे
गुलशन बामरा – प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यकी के साथ खेल विभाग भी रहेंगे
आकाश त्रिपाठी – आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और खाद्य सुरक्षा रहेंगे
ई रमेश कुमार – आयुक्त सामाजिक न्याय बनाये गए
विवेक पोरवाल – एमडी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी और ऊर्जा विकास निगम बनाए गए
पी नरहरि – सचिव एमएसएमई आयुक्त उद्योग होंगे
एम सेल्वेंद्रन – पंजीयन महानिरीक्षक
लोकेश कुमार जाटव – सचिव वित्त विभाग
स्वाति मीणा -एमडी महिला वित्त विकास निगम
रामराव भोंसले -संचालक महिला एवं बाल विकास
छवि भारद्वाज -एमडी मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन
विकास नरवाल – एमडी कृषि विपणन बोर्ड
शिल्पा गुप्ता – अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास बोर्ड
प्रियंका दास – मिशन संचालक एनएचएम
तरुण पिथोड़े- एमडी नागरिक आपूर्ति निगम
राकेश श्रीवास्तव – उपसचिव खनिज विभाग
अभिजीत अग्रवाल -आयुक्त कोष एवं लेखा
दीपक सक्सेना – संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति
गिरीश शर्मा – उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग
राजेश ओगरे – सचिव राज्य सूचना आयोग

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button