विदेश

इराक के पीएम को जान से मारने की कोशिश: मुस्तफा के निवास पर ड्रोन से हमला, बाल-बाल बचे

बगदाद। इराक के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Iraq) मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa Al-Kadhimi) को जान से मारने की कोशिश (try to kill) की गई। मिली खबर के मुताबिक आज सुबह मुस्तफा के घर पर ड्रोन से हमला (attack with drone) हुआ। हालांकि वह बाल-बाल बच गए हैं। वहीं खबर यह भी है कि हमले में प्रधानमंत्री के कई सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। इराकी सेना ने इस हमले को PM की हत्या की कोशिश बताया है। इन सबके बाद पीएम मुस्तफा ने एक ट्वीट (Tweet) कर कहा है कि देशद्रोह के रॉकेट हमारे सुरक्षाबलों के दृढ़ संकल्प को नहीं डिगा पाएंगे। उन्होंने आगे लिखा है कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हूं और अपने लोगों के साथ हूं।

वहीं अब इराकी सेना की ओर से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि यह ड्रोन हमला प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के बगदाद स्थिति निवास को निशाना बनाकर किया गया है। लेकिन पीएम बच गए हैं। हालांकि सेना की ओर से और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। प्रधानमंत्री आवास के ग्रीन जोन (green zone) इलाके में सरकारी इमारतें और विदेशी दूतावास हैं। यहां रहने वाले पश्चिमी देशों के राजदूतों ने बताया कि उन्होंने धमाकों और गोलीबारी की आवाज सुनी।





सुरक्षाबलों और शिया मिलिशिया के बीच जारी है गतिरोध
यह घटना सुरक्षा बलों और ईरान समर्थक शिया मिलिशिया के बीच गतिरोध के बीच हुई है। इराक के संसदीय चुनाव के परिणाम को शिया मिलिशिया ने खारिज कर दिया है और लगभग एक महीने से ग्रीन जोन के बाहर डेरा डाले हुए हैं। विरोध शुक्रवार को उस समय घातक हो गया जब प्रदर्शनकारियों ने ग्रीन जोन की ओर मार्च किया जिसमें सुरक्षा बलों और शिया मिलिशिया के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। दर्जनों सुरक्षा बल घायल हो गए।

अल-कदीमी ने यह निर्धारित करने के लिए जांच का आदेश दिया कि झड़पों को किसने भड़काया और किसने गोलीबारी नहीं करने के आदेशों का उल्लंघन किया। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अन्य ने 10 अक्तूबर के चुनाव की प्रशंसा की है, जो ज्यादातर हिंसा मुक्त और बिना किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी के संपन्न हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button