ताज़ा ख़बर

नवाब मलिक का नया हमला: समीर की साली पर लगाया ड्रग व्यापार में शामिल होने का आरोप, सबूत भी किए पेश

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drugs case) में फंसे सलमान खान (Salman Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बाद से महाराष्ट्र में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। एनबीसी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (NBC zonal director Sameer Wankhede) पर हर दिन ताबड़तोड़ हमला करने वाले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra cabinet minister Nawab Malik) ने आज एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आज समीर की पत्नी की बहन हर्षद दिनानाथ रेडकर (Harshad Dinanath Redkar) पर ड्रग व्यापार में शामिल (involved in drugs) होने का आरोप लगाया है। मलिक ने आरोप लगाने के साथ ही इसके सबूत भी शेयर किए हैं।

सोमवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account) पर लिखा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के धंधे में थीं? आपको जरूर जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में पेडिंग है। यह रहा सबूत।’ नवाब मलिक ने इस ट्वीट (Tweet) के साथ कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें एक केस का जिक्र दिख रहा है। मामला 2008 का बताया जा रहा है। हालांकि नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े ने जवाब दिया है। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि जब यह मामला हुआ था तब वह सर्विस में नहीं थे। एनसीबी अफसर ने आगे कहा कि उन्होंने क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की है और पूछा कि वह इस केस से कैसे जुड़े हैं।





मलिक ने कल जारी किया था एक आडियो
इससे पहले नवाब मलिक ने आडियो बम फोड़ा था। अपने ट्विटर पर रविवार को NCP नेता ने एक आडियो जारी किया था। उनका दावा था कि इस आडियो में बात करने वाले दो लोगों में एक स्टेलिन डिसूजा है तो दूसरा एनसीबी अधिकारी है। स्टेलिन डिसूजा (Stalin D’Souza) का नाम इस मामले में तब सामने आया था, जब प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि किरण गोसावी (Kiran Gosavi) और स्टेलिन के बीच आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की रिश्वत की बात हुई है। इसमें आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं।

आर्यन खान का अपहरण करने का लगाया था आरोप
नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि आर्यन खान ड्रग मामला पूरी तरह से फिरौती और अपहरण का मामला है। उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान के बेटे से फिरौती वसूलने के लिए उनके अपहरण की साजिश रची थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button